उस स्त्री ने एलियाह से कहा, “परमेश्वर के दूत, मुझसे ऐसी कौन सी भूल हो गई है? आपके यहां आने का उद्देश्य यह है कि मुझे मेरा पाप याद कराया जाए और मेरे पुत्र के प्राण ले लिए जाएं?”
इब्रानियों 10:3 - सरल हिन्दी बाइबल वस्तुतः इन बलियों के द्वारा वर्ष-प्रतिवर्ष पाप को याद किया जाता है, पवित्र बाइबल किन्तु वे बलियाँ तो बस पापों की एक वार्षिक स्मृति मात्र हैं। Hindi Holy Bible परन्तु उन के द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु अब तो उन बलियों द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण दिलाया जाता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु उनके द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है। नवीन हिंदी बाइबल परंतु उन बलिदानों के द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण होता है; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु उनके द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है। |
उस स्त्री ने एलियाह से कहा, “परमेश्वर के दूत, मुझसे ऐसी कौन सी भूल हो गई है? आपके यहां आने का उद्देश्य यह है कि मुझे मेरा पाप याद कराया जाए और मेरे पुत्र के प्राण ले लिए जाएं?”
साल में एक बार अहरोन इस वेदी के सींगों पर प्रायश्चित किया करेगा. वह वर्ष में एक ही बार पीढ़ी से पीढ़ी तक पापबलि के लहू से प्रायश्चित किया करेगा. यह याहवेह के लिए परम पवित्र है.”
“यह तुम्हारे लिए सदा की विधि होगी कि इस्राएली प्रजा के लिए उसके सभी पापों के कारण वर्ष में एक बार प्रायश्चित पूरा किया जाए.” मोशेह ने ठीक वैसा ही किया, जैसा याहवेह ने आदेश दिया था.
यह सुन शिष्यों को पवित्र शास्त्र का यह लेख याद आया: “आपके भवन की धुन में जलते जलते मैं भस्म हुआ.”
किंतु दूसरे कमरे में मात्र महापुरोहित ही लहू लेकर प्रवेश करता था और वह भी वर्ष में सिर्फ एक ही अवसर पर—स्वयं अपने लिए तथा लोगों द्वारा अनजाने में किए गए पापों के लिए—बलि अर्पण के लिए.