Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




इब्रानियों 10:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 किन्‍तु अब तो उन बलियों द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्‍मरण दिलाया जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 किन्तु वे बलियाँ तो बस पापों की एक वार्षिक स्मृति मात्र हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 परन्तु उन के द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 परन्तु उनके द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 परंतु उन बलिदानों के द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण होता है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 वस्तुतः इन बलियों के द्वारा वर्ष-प्रतिवर्ष पाप को याद किया जाता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




इब्रानियों 10:3
11 क्रॉस रेफरेंस  

विधवा ने एलियाह से कहा, ‘परमेश्‍वर के जन, मैंने आपका क्‍या अपराध किया था? क्‍या आप मेरे घर में इसलिए आए थे कि परमेश्‍वर मेरे अधर्म का स्‍मरण कराए और इस कारण मेरे पुत्र का देहान्‍त हो जाए।’


हारून वर्ष में एक बार उसके सींगों पर प्रायश्‍चित्त करेगा। तुम्‍हारी पीढ़ी से पीढ़ी, वर्ष में एक बार, प्रायश्‍चित्त की पाप-बलि के रक्‍त से उस पर प्रायश्‍चित्त किया जाए। यह वेदी प्रभु के लिए परम पवित्र है।’


यह तुम्‍हारे लिए स्‍थायी संविधि है कि इस्राएली समाज के सब पापों के कारण उनके लिए वर्ष में एक बार प्रायश्‍चित्त किया जाए।’ जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी, उन्‍होंने वैसा ही किया।


क्‍योंकि यह विधान का मेरा रक्‍त है, जो बहुतों की पापक्षमा के लिए बहाया जा रहा है।


उनके शिष्‍यों को धर्मग्रन्‍थ का यह कथन स्‍मरण हुआ : “तेरे घर की धुन मुझे खा जाएगी।”


किन्‍तु केवल महापुरोहित, वर्ष में एक ही बार, पिछले कक्ष में वह रक्‍त लिये प्रवेश करता था, जिसे वह अपने और प्रजा के दोषों के लिए प्रायश्‍चित के रूप में चढ़ाता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों