इब्रानियों 10:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 क्योंकि यह असंभव है कि बैलों और बकरों का बलि-लहू पापों को हर लें. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 क्योंकि साँड़ों और बकरों का लहू पापों को दूर कर दे, यह सम्भव नहीं है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 क्योंकि अनहोना है, कि बैलों और बकरों का लोहू पापों को दूर करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 साँड़ों तथा बकरों का रक्त पाप नहीं हर सकता, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 क्योंकि यह अनहोना है कि बैलों और बकरों का लहू पापों को दूर करे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 क्योंकि बैलों और बकरों के लहू से पापों को दूर करना असंभव है। अध्याय देखें |
जो बैल की बलि करता है वह उस व्यक्ति के समान है जो किसी मनुष्य को मार डालता है, और जो मेमने की बलि चढ़ाता है वह उस व्यक्ति के समान है जो किसी कुत्ते की गर्दन काटता है; जो अन्नबलि चढ़ाता है वह उस व्यक्ति के समान है जो सूअर का लहू चढ़ाता है, और जो धूप जलाता है उस व्यक्ति के समान है जो किसी मूर्ति की उपासना करता है. क्योंकि उन्होंने तो अपना अपना मार्ग चुन लिया है, और वे अपने आपको संतुष्ट करते हैं;