ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 137:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हम यहोवा के गीत को, पराए देश में कैसे गाएँ?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु हम यहोवा के गीतों को किसी दूसरे देश में कैसे गा सकते हैं!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हम यहोवा के गीत को, पराए देश में क्योंकर गाएं?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

विदेश में हम प्रभु का गीत कैसे गाएं?

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हम पराए देश में यहोवा का गीत कैसे गाएँ?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रवास में हमारे लिए याहवेह का स्तवन गान गाना कैसे संभव हो सकता था?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हम यहोवा के गीत को, पराए देश में कैसे गाएँ?

अध्याय देखें



भजन संहिता 137:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

रोने का समय, और हँसने का भी समय; छाती पीटने का समय, और नाचने का भी समय है;


उस समय सेनाओं के प्रभु यहोवा ने रोने–पीटने, सिर मुड़ाने और टाट पहिनने के लिये कहा था;


तब तू मन में कहेगी, ‘किसने इनको मेरे लिये जन्माया? मैं तो पुत्रहीन और बाँझ हो गई थी, दासत्व में और यहाँ वहाँ मैं घूमती रही, इनको किसने पाला? देख, मैं अकेली रह गई थी; फिर ये कहाँ थे?’ ”


वे यहोवा के लिये दाखमधु का अर्घ न देंगे, और न उनके बलिदान उसको भाएँगे। उनकी रोटी शोक करनेवालों का सा भोजन ठहरेगी; जितने उसे खाएँगे सब अशुद्ध हो जाएँगे; क्योंकि उनकी भोजनवस्तु उनकी भूख बुझाने ही के लिये होगी; वह यहोवा के भवन में न आ सकेगी।


परमेश्‍वर यहोवा की वाणी है, “उस दिन राजमन्दिर के गीत हाहाकार में बदल जाएँगे, और शवों का बड़ा ढेर लगेगा; और सब स्थानों में वे चुपचाप फेंक दिए जाएँगे।”