Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 137:4 - सरल हिन्दी बाइबल

4 प्रवास में हमारे लिए याहवेह का स्तवन गान गाना कैसे संभव हो सकता था?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 किन्तु हम यहोवा के गीतों को किसी दूसरे देश में कैसे गा सकते हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 हम यहोवा के गीत को, पराए देश में क्योंकर गाएं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 विदेश में हम प्रभु का गीत कैसे गाएं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 हम यहोवा के गीत को, पराए देश में कैसे गाएँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 हम पराए देश में यहोवा का गीत कैसे गाएँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 137:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

रोने का समय और हंसने का समय; शोक करने का समय और नाचने का समय.


उस दिन याहवेह ने तुम्हें रोने, सिर मुंडवाने, टाट ओढ़ने के लिए कहा.


तब तुम अपने मन में कहोगे, ‘कौन है जिसने इन्हें मेरे लिए जन्म दिया है? क्योंकि मेरे बालक तो मर गये हैं; बांझ थी मैं, यहां वहां घूमती रही. फिर इनका पालन पोषण किसने किया है? मुझे तो अकेला छोड़ दिया गया था, ये कहां से आए हैं?’ ”


वे याहवेह को अंगूर की दाखमधु का पेय बलि नहीं देंगे, और न ही उनके बलिदान से परमेश्वर खुश होंगे. उस प्रकार का बलिदान उनके लिये शोक करनेवालों के रोटी जैसा है; वे सब जो उसे खाते हैं वे अशुद्ध हो जाएंगे. यह भोजन उनके स्वयं के लिये होगा; इसे याहवेह के मंदिर में नहीं लाया जाएगा.


प्रभु याहवेह की घोषणा है, “उस दिन मंदिर में गीत विलाप में बदल जाएंगे. बहुत सारे शव हर जगह पड़े होंगे! और सन्‍नाटा होगा!”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों