Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 137:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 विदेश में हम प्रभु का गीत कैसे गाएं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 किन्तु हम यहोवा के गीतों को किसी दूसरे देश में कैसे गा सकते हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 हम यहोवा के गीत को, पराए देश में क्योंकर गाएं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 हम यहोवा के गीत को, पराए देश में कैसे गाएँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 हम पराए देश में यहोवा का गीत कैसे गाएँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 प्रवास में हमारे लिए याहवेह का स्तवन गान गाना कैसे संभव हो सकता था?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 137:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

रोने का समय, और हंसने का समय, शोक मनाने का समय, और नाचने का भी समय नियत है।


उस दिन स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु ने, स्‍वामी ने तुम्‍हें आदेश दिया था कि तुम अपना पश्‍चात्ताप प्रकट करने के लिए रोओ, शोक मनाओ, सिर मुंड़ाओ, टाटवस्‍त्र पहिनो।


तब तू अपने हृदय में यह कहेगी, “इन्‍हें किसने मेरे लिए उत्‍पन्न किया है? मैं तो निस्‍सन्‍तान और बांझ थी, मैं निर्वासिता और परित्‍यक्‍ता थी। किसने इन को पाला है। मैं अकेली थी, ये सब कहाँ से आ गए?” ’


इस्राएली लोग प्रभु को अंगूर-रस की पेयबलि न चढ़ा सकेंगे। वे प्रभु को अपने बलि-पशुओं से प्रसन्न न कर पाएंगे। उनकी रोटी शोक करनेवालों की रोटी बनेगी; जो व्यक्‍ति उसको खाएगा, वह अशुद्ध हो जाएगा। उनकी रोटी केवल भूख बुझाने के काम आएगी। उसे प्रभु के भवन में नहीं चढ़ाया जाएगा।


उस दिन मन्‍दिर के स्‍तुति-गीत शोक-गीत में बदल जाएंगे।’ स्‍वामी-प्रभु ने यह कहा है, ‘असंख्‍य लाशें पड़ी होंगी। सब जगह मौत का सन्नाटा होगा।’।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों