Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 137:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 हम यहोवा के गीत को, पराए देश में कैसे गाएँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 किन्तु हम यहोवा के गीतों को किसी दूसरे देश में कैसे गा सकते हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 हम यहोवा के गीत को, पराए देश में क्योंकर गाएं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 विदेश में हम प्रभु का गीत कैसे गाएं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 हम यहोवा के गीत को, पराए देश में कैसे गाएँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 हम पराए देश में यहोवा का गीत कैसे गाएँ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 137:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

रोने का समय, और हँसने का भी समय; छाती पीटने का समय, और नाचने का भी समय है;


उस समय सेनाओं के प्रभु यहोवा ने रोने-पीटने, सिर मुँड़ाने और टाट पहनने के लिये कहा था;


तब तू मन में कहेगी, ‘किसने इनको मेरे लिये जन्माया? मैं तो पुत्रहीन और बाँझ हो गई थीं, दासत्व में और यहाँ-वहाँ मैं घूमती रही, इनको किसने पाला? देख, मैं अकेली रह गई थी; फिर ये कहाँ थे?’”


वे यहोवा के लिये दाखमधु का अर्घ न देंगे, और न उनके बलिदान उसको भाएँगे। उनकी रोटी शोक करनेवालों का सा भोजन ठहरेगी; जितने उसे खाएँगे सब अशुद्ध हो जाएँगे; क्योंकि उनकी भोजनवस्तु उनकी भूख बुझाने ही के लिये होगी; वह यहोवा के भवन में न आ सकेगी।


परमेश्वर यहोवा की वाणी है, “उस दिन राजमन्दिर के गीत हाहाकार में बदल जाएँगे, और शवों का बड़ा ढेर लगेगा; और सब स्थानों में वे चुपचाप फेंक दिए जाएँगे।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों