ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 129:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहोवा धर्मी है; उसने दुष्‍टों के फन्दों को काट डाला है;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु भले यहोवा ने रस्से काट दिये और मुझको उन दुष्टों से मुक्त किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फन्दों को काट डाला है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु धार्मिक है; उसने दुर्जनों की रस्‍सियां काट दीं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यहोवा धर्मी है; उसने दुष्‍टों के फंदों को काट डाला है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु याहवेह युक्त है; उन्हीं ने मुझे दुष्टों के बंधनों से मुक्त किया है.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फंदों को काट डाला है;

अध्याय देखें



भजन संहिता 129:4
9 क्रॉस रेफरेंस  

हे इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा! तू धर्मी है, हम बचकर मुक्‍त हुए हैं जैसे कि आज वर्तमान है। देख, हम तेरे सामने दोषी हैं, इस कारण कोई तेरे सामने खड़ा नहीं रह सकता।”


तौभी जो कुछ हम पर बीता है उसके विषय तू तो धर्मी है; तू ने तो सच्‍चाई से काम किया है, परन्तु हम ने दुष्‍टता की है।


हे यहोवा तू धर्मी है, और तेरे नियम सीधे हैं।


यदि मनुष्य न फिरे तो वह अपनी तलवार पर सान चढ़ाएगा; वह अपना धनुष चढ़ाकर तीर सन्धान चुका है;


यहोवा सच्‍चाई पर है, क्योंकि मैं ने उसकी आज्ञा का उल्‍लंघन किया है; हे सब लोगो, सुनो, और मेरी पीड़ा को देखो! मेरे कुमार और कुमारियाँ बँधुआई में चली गई हैं।


हम मिट नहीं गए; यह यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है।


हे प्रभु, तू धर्मी है, परन्तु हम लोगों को आज के दिन लज्जित होना पड़ता है, अर्थात् यरूशलेम में निवास करनेवाले सब यहूदियों को, क्या समीप, क्या दूर के सब इस्राएली लोगों को, जिन्हें तू ने उस विश्‍वासघात के कारण जो उन्होंने तेरे साथ किया था, देश देश में तितर–बितर कर दिया है, उन सभों को लज्जित होना पड़ता है।