ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 2:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगाकर सोचे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और तू बुद्धि की बातों पर कान लगाये, मन अपना समझदारी में लगाते हुए

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगा कर सोचे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि तू बुद्धि की बात पर कान लगाए, और समझ की बात पर हृदय,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और अपना कान बुद्धि की बातों पर, तथा अपना मन समझ की बातों पर लगाए,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यदि अपने कानों को ज्ञान के प्रति चैतन्य तथा अपने हृदय को समझदारी की ओर लगाए रखो;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और बुद्धि की बात ध्यान से सुने, और समझ की बात मन लगाकर सोचे; (नीति. 23:12)

अध्याय देखें



नीतिवचन 2:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

हम को अपने दिन गिनने की समझ दे कि हम बुद्धिमान हो जाएँ।


जो दूसरों से अलग हो जाता है, वह अपनी ही इच्छा पूरी करने के लिये ऐसा करता है, और सब प्रकार की खरी बुद्धि से बैर करता है।


और प्रवीणता और समझ के लिये अति यत्न से पुकारे,


अपना हृदय शिक्षा की ओर, और अपने कान ज्ञान की बातों की ओर लगाना।


हे मेरे पुत्रो, पिता की शिक्षा सुनो, और समझ प्राप्‍त करने में मन लगाओ।


हे मेरे पुत्र, मेरे वचन ध्यान धरके सुन, और अपना कान मेरी बातों पर लगा।


परन्तु जो परस्त्रीगमन करता है वह निरा निर्बुद्ध है; जो अपने प्राणों को नष्‍ट करना चाहता है, वही ऐसा करता है।


मैं ने अपना मन लगाया कि बुद्धि के विषय में जान लूँ; कि खोज निकालूँ और उसका भेद जानूँ, और कि दुष्‍टता की मूर्खता और मूर्खता जो निरा बावलापन है को जानूँ।


जब मैं ने बुद्धि प्राप्‍त करने और सब काम देखने के लिये जो पृथ्वी पर किए जाते हैं अपना मन लगाया, कि कैसे मनुष्य रात–दिन जागते रहते हैं;


जितने काम धरती पर किए जाते हैं उन सब को ध्यानपूर्वक देखने में यह सब कुछ मैं ने देखा, और यह भी देखा कि एक मनुष्य दूसरे मनुष्य पर अधिकारी होकर अपने ऊपर हानि लाता है।


कान लगाओ, और मेरे पास आओ; सुनो, तब तुम जीवित रहोगे; और मैं तुम्हारे साथ सदा की वाचा बाँधूँगा, अर्थात् दाऊद पर की अटल करुणा की वाचा।


जिस के कान हों वह सुन ले।”


ये लोग तो थिस्सलुनीके के यहूदियों से भले थे, और उन्होंने बड़ी लालसा से वचन ग्रहण किया, और प्रतिदिन पवित्रशास्त्रों में ढूँढ़ते रहे कि ये बातें योंहीं हैं कि नहीं।