तब वह एलिय्याह से कहने लगी, “हे परमेश्वर के जन! मेरा तुझ से क्या काम? क्या तू इसलिये मेरे यहाँ आया है कि मेरे बेटे की मृत्यु का कारण हो और मेरे पाप का स्मरण दिलाए?”
इब्रानियों 10:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु उनके द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है। पवित्र बाइबल किन्तु वे बलियाँ तो बस पापों की एक वार्षिक स्मृति मात्र हैं। Hindi Holy Bible परन्तु उन के द्वारा प्रति वर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु अब तो उन बलियों द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण दिलाया जाता है। नवीन हिंदी बाइबल परंतु उन बलिदानों के द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण होता है; सरल हिन्दी बाइबल वस्तुतः इन बलियों के द्वारा वर्ष-प्रतिवर्ष पाप को याद किया जाता है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु उनके द्वारा प्रतिवर्ष पापों का स्मरण हुआ करता है। |
तब वह एलिय्याह से कहने लगी, “हे परमेश्वर के जन! मेरा तुझ से क्या काम? क्या तू इसलिये मेरे यहाँ आया है कि मेरे बेटे की मृत्यु का कारण हो और मेरे पाप का स्मरण दिलाए?”
हारून वर्ष में एक बार इसके सींगों पर प्रायश्चित्त करे; और तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में वर्ष में एक बार प्रायश्चित्त के पापबलि के लहू से इस पर प्रायश्चित्त किया जाए; यह यहोवा के लिये परमपवित्र है।”
और यह तुम्हारे लिये सदा की विधि होगी कि इस्राएलियों के लिये प्रतिवर्ष एक बार तुम्हारे सारे पापों के लिये प्रायश्चित्त किया जाए।” यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार जो उसने मूसा को दी थी हारून ने किया।
क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है।
पर दूसरे में केवल महायाजक वर्ष भर में एक ही बार जाता है, और बिना लहू लिये नहीं जाता; जिसे वह अपने लिये और लोगों की भूल चूक के लिये चढ़ाता है।