इब्रानियों 10:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 क्योंकि यह अनहोना है कि बैलों और बकरों का लहू पापों को दूर करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 क्योंकि साँड़ों और बकरों का लहू पापों को दूर कर दे, यह सम्भव नहीं है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 क्योंकि अनहोना है, कि बैलों और बकरों का लोहू पापों को दूर करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 साँड़ों तथा बकरों का रक्त पाप नहीं हर सकता, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 क्योंकि बैलों और बकरों के लहू से पापों को दूर करना असंभव है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 क्योंकि यह असंभव है कि बैलों और बकरों का बलि-लहू पापों को हर लें. अध्याय देखें |
“बैल का बलि करनेवाला मनुष्य के मार डालनेवाले के समान है; जो भेड़ का चढ़ानेवाला है वह उसके समान है जो कुत्ते का गला काटता है; जो अन्नबलि चढ़ाता है वह मानो सूअर का लहू चढ़ानेवाले के समान है; और जो लोबान जलाता है, वह उसके समान है जो मूरत को धन्य कहता है। इन सभों ने अपना अपना मार्ग चुन लिया है, और घिनौनी वस्तुओं से उनके मन प्रसन्न होते हैं।