अय्यूब 34:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो कुछ ठीक है, हम अपने लिये चुन लें; जो भला है, हम आपस में समझ बूझ लें। पवित्र बाइबल सो आओ इस परिस्थिति को परखें और स्वयं निर्णय करें की उचित क्या है। हम साथ साथ सीखेंगे की क्या खरा है। Hindi Holy Bible जो कुछ ठीक है, हम अपने लिये चुन लें; जो भला है, हम आपस में समझ बूझ लें। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आओ, हम परस्पर पता लगाएँ कि वास्तव में न्यायोचित बात क्या है। हम समझने-जानने का प्रयत्न करें कि अच्छा क्या है। सरल हिन्दी बाइबल उत्तम यही होगा, कि हम यहां अपने लिए; वही स्वीकार कर लें, जो भला है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो कुछ ठीक है, हम अपने लिये चुन लें; जो भला है, हम आपस में समझ-बूझ लें। |
भला होता, कि अय्यूब अन्त तक परीक्षा में रहता, क्योंकि उस ने अनर्थियों के से उत्तर दिए हैं।
इस संसार के सदृश न बनो; परन्तु तुम्हारे मन के नए हो जाने से तुम्हारा चाल–चलन भी बदलता जाए, जिससे तुम परमेश्वर की भली, और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो।
जितनों ने उसे देखा, वे सब आपस में कहने लगे, “इस्राएलियों के मिस्र देश से चले आने के समय से लेकर आज के दिन तक ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ, और न देखा गया; अत: इस पर सोचकर सम्मति करो, और बताओ।”