अय्यूब 34:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 आओ, हम परस्पर पता लगाएँ कि वास्तव में न्यायोचित बात क्या है। हम समझने-जानने का प्रयत्न करें कि अच्छा क्या है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 सो आओ इस परिस्थिति को परखें और स्वयं निर्णय करें की उचित क्या है। हम साथ साथ सीखेंगे की क्या खरा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 जो कुछ ठीक है, हम अपने लिये चुन लें; जो भला है, हम आपस में समझ बूझ लें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 जो कुछ ठीक है, हम अपने लिये चुन लें; जो भला है, हम आपस में समझ बूझ लें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 उत्तम यही होगा, कि हम यहां अपने लिए; वही स्वीकार कर लें, जो भला है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 जो कुछ ठीक है, हम अपने लिये चुन लें; जो भला है, हम आपस में समझ-बूझ लें। अध्याय देखें |
उसने दूतों को यह आदेश दिया : ‘तुम सब इस्राएलियों से यों कहना, “जिस दिन इस्राएली मिस्र देश से बाहर निकले थे उस दिन से आज तक क्या किसी व्यक्ति ने ऐसी घटना देखी है? अत: इस घटना पर सोचिए, विचार-विमर्श कीजिए, और फिर बोलिए।” ’ तब देखनेवालों ने यह कहा, ‘इस्राएलियों के मिस्र देश से बाहर निकलने के बाद आज तक ऐसी घटना कभी नहीं घटी, और न देखी गई।’