Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 7:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 मुँह देखा न्याय न करो, परन्तु ठीक ठीक न्याय करो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 बातें जैसी दिखती हैं, उसी आधार पर उनका न्याय मत करो बल्कि जो वास्तव में उचित है उसी के आधार पर न्याय करो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 मुंह देखकर न्याय न चुकाओ, परन्तु ठीक ठीक न्याय चुकाओ॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 मुँह देखा न्‍याय मत करो, वरन् निष्‍पक्ष न्‍याय करो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

24 बाहरी रूप देखकर न्याय मत करो, बल्कि धार्मिकता से न्याय करो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 तुम्हारा न्याय बाहरी रूप पर नहीं परंतु सच्चाई पर आधारित हो.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 मुँह देखकर न्याय न करो, परन्तु ठीक-ठीक न्याय करो।” (यशा. 11:3, यूह. 8:15)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 7:24
17 क्रॉस रेफरेंस  

“तुम लोग कब तक टेढ़ा न्याय करते और दुष्‍टों का पक्ष लेते रहोगे? (सेला)


जो दोषी को निर्दोष, और जो निर्दोष को दोषी ठहराता है, उन दोनों से यहोवा घृणा करता है।


बुद्धिमानों के वचन यह भी हैं। न्याय में पक्षपात करना, किसी रीति भी अच्छा नहीं।


जो घूस लेकर दुष्‍टों को निर्दोष, और निर्दोषों को दोषी ठहराते हैं!


“न्याय में कुटिलता न करना; और न तो कंगाल का पक्ष करना और न बड़े मनुष्यों का मुँह देखा विचार करना; एक दूसरे का न्याय धर्म से करना।


खराई से न्याय चुकाना, और एक दूसरे के साथ कृपा और दया से काम करना,


तब कुछ यरूशलेमवासी कहने लगे, “क्या यह वही नहीं जिसे मार डालने का प्रयत्न किया जा रहा है?


तुम शरीर के अनुसार न्याय करते हो; मैं किसी का न्याय नहीं करता।


तुम उन्हीं बातों को देखो, जो आँखों के सामने हैं। यदि किसी को अपने पर यह भरोसा हो कि मैं मसीह का हूँ, तो वह यह भी जान ले कि जैसा वह मसीह का है वैसे ही हम भी हैं।


हे मेरे भाइयो, हमारे महिमायुक्‍त प्रभु यीशु मसीह पर तुम्हारा विश्‍वास पक्षपात के साथ न हो।


तो क्या तुम ने आपस में भेद–भाव न किया और बुरे विचार से न्याय करनेवाले न ठहरे?


पर यदि तुम पक्षपात करते हो तो पाप करते हो; और व्यवस्था तुम्हें अपराधी ठहराती है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों