मार्ग से गुजरनेवाले तुझे देखकर ताली बजाते हैं। वे यरूशलेम कि पुत्री को देखकर छी-छी करते और मुंह बनाकर यह कहते हैं : ‘क्या यह वही नगरी है, जिसको “विश्व का आनन्द” , “परम-सुन्दरी” कहा जाता था?”
विलापगीत 3:45 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तूने हमें विश्व की कौमों के मध्य कूड़ा-कर्कट बना दिया! पवित्र बाइबल तूने हमको दूसरे देशों के लिये ऐसा बनाया जैसा कूड़ा कर्कट हुआ करता हैं। Hindi Holy Bible तू ने हम को जाति जाति के लोगों के बीच में कूड़ा-कर्कट सा ठहराया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू ने हम को जाति जाति के लोगों के बीच में कूड़ा–कर्कट सा ठहराया है। सरल हिन्दी बाइबल आपने हमें राष्ट्रों के मध्य कीट तथा कूड़ा बना छोड़ा है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तूने हमको जाति-जाति के लोगों के बीच में कूड़ा-करकट सा ठहराया है। (1 कुरि. 4:13) |
मार्ग से गुजरनेवाले तुझे देखकर ताली बजाते हैं। वे यरूशलेम कि पुत्री को देखकर छी-छी करते और मुंह बनाकर यह कहते हैं : ‘क्या यह वही नगरी है, जिसको “विश्व का आनन्द” , “परम-सुन्दरी” कहा जाता था?”
वे हमारी निन्दा करते हैं और हम नम्रतापूर्वक अनुनय-विनय करते हैं। लोग अब भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, मानो हम पृथ्वी के कचरे और समाज के कूड़ा-करकट हों।
प्रभु तुझ को उच्च आसन पर प्रतिष्ठित करेगा, निम्न स्थान पर नहीं। तू क्रमश: ऊंचा ही उठता जाएगा, और नीचे की ओर नहीं आएगा। किन्तु तुझे ये आशिषें तब प्राप्त होंगी जब तू अपने प्रभु परमेश्वर की आज्ञाओं को सुनेगा, जिनका पालन करने, और जिनके अनुसार कार्य करने का आदेश आज मैं तुझे दे रहा हूँ,
तू उसको उधार नहीं देगा, वरन् वह तुझको उधार देगा। वह उच्च आसन पर प्रतिष्ठित होगा, और तू निम्न स्थान पर!