राज्यपाल ने उनसे कहा, “जब तक पुरोहित ऊरीम और तुम्मीम के माध्यम से परमेश्वर की इच्छा न जान ले, तब तक आप लोग मन्दिर का परम पवित्र भोजन नहीं खाएंगे।’
लैव्यव्यवस्था 2:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अन्न-बलि का शेष भाग हारून और उसके पुत्रों का होगा। यह प्रभु को अग्नि में अर्पित अनेक बलियों का परम पवित्र भाग है। पवित्र बाइबल और बची हुई अन्नबलि हारून और उसके पुत्रों के लिए होगी। यह भेंट यहोवा को आग से दी जाने वाली भेंटों में सबसे अधिक पवित्र होगी। Hindi Holy Bible और अन्नबलि में से जो बचा रहे सो हारून और उसके पुत्रों का ठहरे; यह यहोवा के हवनों में से परमपवित्र वस्तु होगी॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और अन्नबलि में से जो बचा रहे वह हारून और उसके पुत्रों का ठहरे; यह यहोवा के हवनों में से परमपवित्र भाग होगा। नवीन हिंदी बाइबल अन्नबलि में से बचा हुआ भाग हारून और उसके पुत्रों का ठहरे। यह अग्नि में अर्पित यहोवा की बलियों में से परमपवित्र भाग होगा। सरल हिन्दी बाइबल अन्नबलि का बचा हुआ भाग अहरोन व उनके पुत्रों के लिए निर्धारित है; यह याहवेह के लिए अग्निबलियों का परम पवित्र भाग है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और अन्नबलि में से जो बचा रहे वह हारून और उसके पुत्रों का ठहरे; यह यहोवा के हवनों में से परमपवित्र भाग होगा। |
राज्यपाल ने उनसे कहा, “जब तक पुरोहित ऊरीम और तुम्मीम के माध्यम से परमेश्वर की इच्छा न जान ले, तब तक आप लोग मन्दिर का परम पवित्र भोजन नहीं खाएंगे।’
तू वेदी के लिए सात दिन तक प्रायश्चित करके उसे पवित्र करना। इस प्रकार वेदी परम पवित्र हो जाएगी। जो भी वेदी को स्पर्श करेगा, वह पवित्र हो जाएगा।
जो अन्नबलि, पापबलि, और दोषबलि मुझे चढ़ाई जाएगी, वे उसको खाएंगे। जो भी वस्तु इस्राएल देश में संकल्प मानकर मुझको अर्पित की जाएगी, वह उनको प्राप्त होगी।
उसने मुझसे कहा, ‘यही वह स्थान है, जहाँ पुरोहित दोष-बलि और पाप-बलि के पशुओं का मांस पकाएंगे। इसी स्थान पर वे अन्न-बलि में चढ़ाए गए अन्न की रोटी सेकेंगे। ऐसा न हो कि वे बलि-पशु का मांस और अन्न-बलि का पवित्र अन्न बाहर आंगन में ले जाएं और साधारण जनों को उनका स्पर्श हो जाए और वे भी पवित्र हो जाएं।’
इस्राएली लोग अग्नि में अर्पित चर्बी के साथ लहराया जानेवाला वक्ष और अर्पित की जानेवाली जांघ प्रभु के सम्मुख लहर-बलि के रूप में लहराने के हेतु लाएँगे। ये तुम्हारा और तुम्हारे साथ तुम्हारे पुत्रों का स्थायी देय भाग है; जैसी प्रभु ने आज्ञा दी है।’
वह उस पवित्र स्थान में जहां अग्नि-बलि एवं पाप-बलि के पशु बलि किए गए थे, मेमना बलि करेगा। पाप-बलि के सदृश दोष-बलि भी पुरोहित का देय भाग होगा। यह परम पवित्र है।
अन्न-बलि का शेष भाग हारून और उसके पुत्रों का होगा। यह प्रभु को अग्नि में अर्पित अनेक बलियों का परम पवित्र भाग है।
पुरोहित उस व्यक्ति के पाप के लिए, जो उसने इन बातों में से किसी एक बात में किया है प्रायश्चित्त करेगा, और उसे क्षमा प्राप्त होगी। शेष भाग अन्न-बलि के सदृश पुरोहित का होगा।’
उसको पाप के निमित्त चढ़ाने वाला पुरोहित खाएगा। वह पवित्र स्थान पर, मिलन-शिविर के आंगन में खाया जाएगा।
‘हारून और उसके पुत्रों को यह आदेश दे : यह अग्नि-बलि की व्यवस्था है। अग्नि-बलि भट्टी के ऊपर रातभर तथा सबेरे तक वेदी पर रहेगी। वेदी की अग्नि उसमें जलती रहेगी।
दोष-बलि, पाप-बलि के समान है। दोनों के लिए एक ही व्यवस्था है। जो पुरोहित उसके द्वारा प्रायश्चित करता है, वह उसको ले लेगा।
तन्दूर, कड़ाही अथवा तवे पर पकी हुई प्रत्येक अन्न-बलि चढ़ाने वाले पुरोहित की होगी, जो उसे चढ़ाता है।
यह परम पवित्र वस्तुओं में से बची, अग्नि में नहीं जलाई गई वस्तु, तेरी होगी : उनके समस्त चढ़ावे, उनकी सब अन्न-बलि, समस्त पाप-बलि और सब दोष-बलि, जो वे मुझे देते हैं, तेरे और तेरे पुत्रों के लिए परम पवित्र होगी।
मैंने इस्राएल के सब कुलों में से तेरे पितृ-कुल को चुना था कि वह मेरा पुरोहित बने, मेरी वेदी के निकट आए, सुगंधित धूप-द्रव्य जलाए, और मेरे एपोद को वहन करे। जो अग्नि-बलि इस्राएली मुझे चढ़ाते थे, वह सब मैं तेरे पितृ-कुल को दे देता था।