लैव्यव्यवस्था 5:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 पुरोहित उस व्यक्ति के पाप के लिए, जो उसने इन बातों में से किसी एक बात में किया है प्रायश्चित्त करेगा, और उसे क्षमा प्राप्त होगी। शेष भाग अन्न-बलि के सदृश पुरोहित का होगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 इस प्रकार याजक व्यक्ति के अपराधों के लिए भुगतान करेगा और यहोवा उस व्यक्ति को क्षमा करेगा। बची हुई दोषबलि याजक की वैसे ही होगी जैसे अन्नबलि होती है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और इन बातों में से किसी भी बात के विषय में जो कोई पाप करे, याजक उसका प्रायश्चित्त करे, और तब वह पाप क्षमा किया जाएगा। और इस पापबलि का शेष अन्नबलि के शेष की नाईं याजक का ठहरेगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 और इन बातों में से किसी भी बात के विषय में जो कोई पाप करे, याजक उसका प्रायश्चित्त करे, और तब वह पाप क्षमा किया जाएगा। और इस पापबलि का शेष अन्नबलि के शेष के समान याजक का ठहरेगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 याजक उसके उस पाप के विषय में जो उसने इनमें से किसी बात में किया है, उसके लिए प्रायश्चित्त करे, तब उसे क्षमा किया जाएगा। इसका शेष भाग अन्नबलि के शेष भाग के समान याजक का ठहरेगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 इस प्रकार पुरोहित इनमें से किसी भी पाप के लिए, जो उस व्यक्ति ने किया है, प्रायश्चित करे, और उसका यह पाप क्षमा कर दिया जाएगा. इसका शेष भाग अन्नबलि के समान पुरोहित का होगा.’ ” अध्याय देखें |