Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

लैव्यव्यवस्था 2 - नवीन हिंदी बाइबल


अन्‍नबलि की विधि

1 “जब कोई यहोवा के लिए अन्‍नबलि की भेंट चढ़ाए तो वह भेंट मैदा हो; वह उस पर तेल डालकर उसके ऊपर लोबान रखे।

2 वह उसे हारून के पुत्रों के पास लाए जो याजक हैं; और वह उस तेल मिले हुए मैदे में से इस तरह अपनी मुट्ठी भरकर निकाले कि उसमें सारा लोबान आ जाए; और याजक उसे स्मरण दिलानेवाले भाग के रूप में वेदी पर जलाए कि यह यहोवा के लिए सुखदायक सुगंधवाली अग्‍नि में अर्पित बलि ठहरे।

3 अन्‍नबलि में से बचा हुआ भाग हारून और उसके पुत्रों का ठहरे। यह अग्‍नि में अर्पित यहोवा की बलियों में से परमपवित्र भाग होगा।

4 “जब तू तंदूर में पकाई हुई अन्‍नबलि की भेंट चढ़ाए, तो वह तेल से सनी हुई मैदे की अख़मीरी पूरियों, या तेल से चुपड़े हुए अख़मीरी पापड़ की हो।

5 यदि तेरी भेंट तवे पर पकाई हुई अन्‍नबलि हो, तो वह तेल से सने हुए अख़मीरी मैदे की हो।

6 तू उसके टुकड़े-टुकड़े करके उस पर तेल डालना; यह अन्‍नबलि है।

7 यदि तेरी भेंट कड़ाही में तली हुई अन्‍नबलि हो, तो वह तेल मिले मैदे की हो।

8 जब तू इन वस्तुओं से बनी हुई अन्‍नबलि को यहोवा के सम्मुख लाए, तो वह याजक के पास लाई जाए और वह उसे वेदी के निकट लेकर आए।

9 याजक अन्‍नबलि में से स्मरण दिलानेवाला भाग निकालकर वेदी पर जलाए कि वह यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित सुखदायक सुगंधवाली बलि ठहरे।

10 अन्‍नबलि में से बचा हुआ भाग हारून और उसके पुत्रों का ठहरे; यह अग्‍नि में अर्पित यहोवा की बलियों में से परमपवित्र भाग होगा।

11 “यहोवा के लिए चढ़ाई जानेवाली कोई भी अन्‍नबलि ख़मीर मिलाकर न बनाई जाए; तुम यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि में ख़मीर और मधु को न जलाना।

12 तुम उन्हें पहली उपज की भेंट के रूप में यहोवा के सम्मुख लाना, परंतु वे सुखदायक सुगंध के रूप में वेदी पर न चढा़ए जाएँ।

13 तू अपनी सब अन्‍नबलियों में नमक मिलाना। तू अपनी कोई भी अन्‍नबलि अपने परमेश्‍वर की वाचा के नमक से रहित न होने देना। तू अपनी सब भेंटों के साथ नमक भी चढा़ना।

14 “यदि तू पहली उपज की अन्‍नबलि यहोवा के सम्मुख लाए, तो अपनी पहली उपज की अन्‍नबलि के रूप में आग में भुने हुए अनाज की बालों को मींजकर नए दाने निकालना, और उन्हें चढ़ाना।

15 तू उस पर तेल डालना, और उसके ऊपर लोबान रखना; यह अन्‍नबलि है।

16 याजक मींजकर निकाले हुए उसके कुछ दानों को, तेल को, और सारे लोबान को स्मरण दिलानेवाले भाग के रूप में जला दे। वह यहोवा के लिए अग्‍नि में अर्पित बलि है।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों