शोक-दिवस समाप्त होने पर, दाऊद ने उसके पास दूत भेजे, और उसे अपने महल में रख लिया। वह उसकी स्त्री बन गई। उसने एक पुत्र को जन्म दिया। प्रभु को अपनी दृष्टि में दाऊद का यह कार्य बुरा लगा।
लैव्यव्यवस्था 18:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम अपने देश-भाई की स्त्री के साथ कामुक होकर सहवास नहीं करना और उससे अपने को अशुद्ध मत करना। पवित्र बाइबल “तुम्हें अपने पड़ोसी की पत्नी से यौन सम्बन्ध नहीं करना चाहिए। यह तुम्हें केवल अशुद्ध बनाएगा! Hindi Holy Bible फिर अपने भाई बन्धु की स्त्री से कुकर्म करके अशुद्ध न हो जाना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर अपने भाईबन्धु की स्त्री से कुकर्म करके अशुद्ध न हो जाना। नवीन हिंदी बाइबल तू अपने पड़ोसी की पत्नी से कुकर्म न करना, कहीं ऐसा न हो कि तू उसके द्वारा अशुद्ध हो जाए। सरल हिन्दी बाइबल “ ‘तुम अपने पड़ोसी की पत्नी के साथ संभोग करके उसके साथ स्वयं को भ्रष्ट न करना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर अपने भाई-बन्धु की स्त्री से कुकर्म करके अशुद्ध न हो जाना। |
शोक-दिवस समाप्त होने पर, दाऊद ने उसके पास दूत भेजे, और उसे अपने महल में रख लिया। वह उसकी स्त्री बन गई। उसने एक पुत्र को जन्म दिया। प्रभु को अपनी दृष्टि में दाऊद का यह कार्य बुरा लगा।
मेरे पुत्र, बुरी स्त्री के सौन्दर्य की कामना अपने हृदय में मत करना, उसके कटाक्ष के जाल में मत फंसना।
वह पहाड़ी शिखर की वेदी के सम्मुख बलि-पशु का मांस नहीं खाता। वह इस्राएल के कुल द्वारा अपनायी गयी देव-मूर्तियों की ओर सहायता के लिए आंखें नहीं उठाता। वह अपने पड़ोसी की पत्नी के साथ व्यभिचार नहीं करता। वह ऋतुमति स्त्री के साथ सम्भोग नहीं करता।
‘यदि कोई पुरुष अपने पड़ोसी की स्त्री से व्यभिचार करता है, तो व्यभिचारी तथा व्यभिचारिणी, दोनों को मृत्युदण्ड दिया जाएगा।
स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है, ‘तब मैं अदालत में तुम्हारे सम्मुख उपस्थित होऊंगा। मैं इन सब लोगों के विरुद्ध तुरन्त साक्षी दूंगा: झाड़-फूंक करनेवाले ओझा, व्यभिचारी, झूठी शपथ खानेवाले, मजदूर की मजदूरी दबानेवाले, विधवाओं और अनाथों पर अत्याचार करनेवाले, प्रवासी के अधिकारों को छीननेवाले और मुझसे न डरनेवाले।
यदि वह पर-पुरुष के साथ सहवास करती है, किन्तु यह बात उसके पति की आंखों से छिपी रहती है; यद्यपि वह भ्रष्ट हो गई, तो भी पकड़ी नहीं गई; उसके विरुद्ध कोई गवाह नहीं है, क्योंकि संभोग करते हुए वह पकड़ी नहीं गई;
तुम कहते हो, “व्यभिचार मत करो”, और स्वयं व्यभिचार करते हो! तुम मूर्तियों से घृणा करते हो और मन्दिरों को लूटते हो!
क्या आप यह नहीं जानते कि अन्याय करने वाले व्यक्ति परमेश्वर के राज्य के अधिकारी नहीं होंगे? धोखे में न रहें! व्यभिचारी, मूर्तिपूजक, परस्त्रीगामी, कामातुर और पुरुषगामी,
‘यदि कोई पुरुष दूसरे पुरुष की पत्नी के साथ सहवास करता हुआ पकड़ा जाएगा, तो दूसरे की पत्नी के साथ सहवास करने वाले तथा उस स्त्री दोनों को मृत्यु-दण्ड दिया जाएगा। यों तू इस्राएल के मध्य से इस बुराई को दूर करना।
‘किन्तु यदि कोई पुरुष निर्जन मैदान में ऐसी लड़की से मिलता है, जिसकी सगाई हो चुकी है और वह उसको पकड़कर उसके साथ बलात्कार करता है, तो केवल उसी पुरुष को मृत्यु-दण्ड दिया जाएगा जिसने उसके साथ सहवास किया है।
आप लोगों में विवाह सम्मानित और दाम्पत्य जीवन अदूषित हो; क्योंकि परमेश्वर लम्पटों और व्यभिचारियों का न्याय करेगा।