स्वामी-प्रभु यों कहता है : ‘पहले महीने की पहली तारीख को तू एक निर्दोष बछड़ा बलि करना और यों पवित्र स्थान को शुद्ध करना।
लैव्यव्यवस्था 16:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह परम पवित्र स्थान, मिलन-शिविर और वेदी के लिए प्रायश्चित्त करेगा। वह पुरोहितों तथा सब लोगों की धर्मसभा के हेतु प्रायश्चित्त करेगा। पवित्र बाइबल उसे पवित्र स्थान, मिलापवाले तम्बू और वेदी को शुद्ध करना चाहिए और उसे याजक और इस्राएल के सभी लोगों को शुद्ध करना चाहिए। Hindi Holy Bible पवित्रस्थान, और मिलापवाले तम्बू, और वेदी के लिये प्रायश्चित्त करे; और याजकों के और मण्डली के सब लोगों के लिये भी प्रायश्चित्त करे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पवित्रस्थान, और मिलापवाले तम्बू, और वेदी के लिये प्रायश्चित्त करे; और याजकों के और मण्डली के सब लोगों के लिये भी प्रायश्चित्त करे। नवीन हिंदी बाइबल वह पवित्रस्थान के लिए प्रायश्चित्त करे, और मिलापवाले तंबू तथा वेदी के लिए प्रायश्चित्त करे, और याजकों तथा मंडली के सब लोगों के लिए भी प्रायश्चित्त करे। सरल हिन्दी बाइबल वह परम पवित्र स्थान के लिए, मिलनवाले तंबू के लिए और वेदी के लिए प्रायश्चित पूरा करेगा. वही पुरोहित, सभी पुरोहितों और सभा की सारी प्रजा के लिए भी प्रायश्चित पूरा करेगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पवित्रस्थान, और मिलापवाले तम्बू, और वेदी के लिये प्रायश्चित करे; और याजकों के और मण्डली के सब लोगों के लिये भी प्रायश्चित करे। |
स्वामी-प्रभु यों कहता है : ‘पहले महीने की पहली तारीख को तू एक निर्दोष बछड़ा बलि करना और यों पवित्र स्थान को शुद्ध करना।
‘हारून अपनी पाप-बलि के रूप में बछड़ा चढ़ाएगा और अपने तथा अपने परिवार के लिए प्रायश्चित्त करेगा। वह अपनी पाप-बलि के लिए बछड़े का वध करेगा।
इस प्रकार वह इस्राएली समाज की सब अशुद्धताओं, उनके अपराधों तथा सब पापों के कारण पवित्र-स्थान के हेतु प्रायश्चित्त करेगा। ऐसा ही वह मिलन-शिविर के लिए करेगा, जो उनकी अशुद्धताओं के मध्य, उनके साथ स्थित है।
वह शुद्ध स्थान में जल में स्नान करेगा और अपने वस्त्र पहनकर बाहर आएगा। तब वह अपनी तथा लोगों की अग्नि-बलि अर्पित करेगा और अपने तथा लोगों के लिए प्रायश्चित्त करेगा।
‘हारून अपनी पाप-बलि के रूप में बछड़ा चढ़ाएगा और अपने तथा अपने परिवार के लिए प्रायश्चित्त करेगा।
तुम इस दिन किसी प्रकार का कार्य नहीं करना; क्योंकि यह प्रभु परमेश्वर के सम्मुख तुम्हारा प्रायश्चित्त करने के लिए प्रायश्चित्त दिवस है।