लैव्यव्यवस्था 16:33 - नवीन हिंदी बाइबल33 वह पवित्रस्थान के लिए प्रायश्चित्त करे, और मिलापवाले तंबू तथा वेदी के लिए प्रायश्चित्त करे, और याजकों तथा मंडली के सब लोगों के लिए भी प्रायश्चित्त करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 उसे पवित्र स्थान, मिलापवाले तम्बू और वेदी को शुद्ध करना चाहिए और उसे याजक और इस्राएल के सभी लोगों को शुद्ध करना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 पवित्रस्थान, और मिलापवाले तम्बू, और वेदी के लिये प्रायश्चित्त करे; और याजकों के और मण्डली के सब लोगों के लिये भी प्रायश्चित्त करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 वह परम पवित्र स्थान, मिलन-शिविर और वेदी के लिए प्रायश्चित्त करेगा। वह पुरोहितों तथा सब लोगों की धर्मसभा के हेतु प्रायश्चित्त करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 पवित्रस्थान, और मिलापवाले तम्बू, और वेदी के लिये प्रायश्चित्त करे; और याजकों के और मण्डली के सब लोगों के लिये भी प्रायश्चित्त करे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल33 वह परम पवित्र स्थान के लिए, मिलनवाले तंबू के लिए और वेदी के लिए प्रायश्चित पूरा करेगा. वही पुरोहित, सभी पुरोहितों और सभा की सारी प्रजा के लिए भी प्रायश्चित पूरा करेगा. अध्याय देखें |