Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 16:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 जो पुरोहित, अपने पिता के स्‍थान पर पुरोहित का कार्य करने के लिए प्रतिष्‍ठित और अभ्‍यंजित किया गया है, वह पवित्र सूती पोशाक पहिनकर प्रायश्‍चित्त करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 “सो वह पुरुष जो महायाजक बनने के लिए अभिषिक्त है, वस्तुओं को शुद्ध करने की उपासना को सम्पन्न करेगा। यह वही पुरुष है जिसे उसके पिता की मृत्यु के बाद महायाजक के रूप में सेवा के लिए नियुक्त किया गया है। उस याजक को सन के पवित्र वस्त्र धारण करने चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 और जिसका अपने पिता के स्थान पर याजक पद के लिये अभिषेक और संस्कार किया जाए वह याजक प्रायश्चित्त किया करे, अर्थात वह सनी के पवित्र वस्त्रों को पहिनकर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 और जिसका अपने पिता के स्थान पर याजक पद के लिये अभिषेक और संस्कार किया जाए वह याजक प्रायश्‍चित्त किया करे, अर्थात् वह सनी के पवित्र वस्त्रों को पहिनकर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

32 जिस याजक का अपने पिता के स्थान पर याजक के रूप में अभिषेक किया जाए और पवित्र ठहराया जाए, वह पवित्र मलमल के वस्‍त्र पहनकर प्रायश्‍चित्त करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 मलमल के पवित्र वस्त्र पहनकर प्रायश्चित प्रक्रिया वह पुरोहित पूरा करेगा, जिसे उसके पिता के स्थान पर पुरोहित सेवा के लिए संस्कृत तथा अभिषिक्त किया गया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 16:32
8 क्रॉस रेफरेंस  

वह सूती वस्‍त्र का पवित्र अंगरखा पहने हुए, अपने शरीर पर सूती वस्‍त्र का जांघिया धारण किए हुए, सूती वस्‍त्र का कटिबन्‍द कसे हुए और सूती वस्‍त्र की पगड़ी बांधे हुए प्रवेश करेगा। ये पवित्र वस्‍त्र हैं। वह जल में स्‍नान करेगा, और तब उनको पहनेगा।


अभ्‍यंजित पुरोहित बछड़े का कुछ रक्‍त मिलन-शिविर में लाएगा।


अभ्‍यंजित पुरोहित बछड़े का कुछ रक्‍त लेगा, और उसको मिलन-शिविर में लाएगा।


और जो व्यक्‍ति पाप करता है, यदि वह अभ्‍यंजित पुरोहित है, तो वह प्रजा को भी दोषी बनाता है। ऐसा व्यक्‍ति अपने पाप के लिए, जो उसने किया है, प्रभु को एक निष्‍कलंक बछड़ा पाप-बलि के रूप में चढ़ाएगा।


तू उनकी कमर कमरबन्‍द से बांधना। उनको टोपी पहनाना। तब स्‍थायी संविधि के द्वारा उन्‍हें पुरोहिताई प्राप्‍त होगी। इस रीति से तू हारून और उसके पुत्रों का पुरोहित-पद के लिए अभिषेक करना।


वह परम पवित्र स्‍थान, मिलन-शिविर और वेदी के लिए प्रायश्‍चित्त करेगा। वह पुरोहितों तथा सब लोगों की धर्मसभा के हेतु प्रायश्‍चित्त करेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों