तुम उसी महीने की सातवीं तारीख को भी ऐसा ही करना। यह प्रायश्चित-बलि उन लोगों के लिए होगी जिन्होंने भूल से अथवा अज्ञानवश पाप किया है। इस प्रकार तुम मन्दिर को शुद्ध करना।
लैव्यव्यवस्था 16:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘हारून पवित्र-स्थान, मिलन-शिविर तथा वेदी के हेतु प्रायश्चित करने के पश्चात् जीवित बकरे को अर्पित करेगा। पवित्र बाइबल “हारून महापवित्र स्थान, मिलापवाले तम्बू तथा वेदी को पवित्र बनाएगा। इन कामों के बाद हारून यहोवा के पास बकरे को जीवित लाएगा। Hindi Holy Bible और जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तम्बू और वेदी के लिये प्रायश्चित्त कर चुके, तब जीवित बकरे को आगे ले आए; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तम्बू और वेदी के लिये प्रायश्चित्त कर चुके, तब जीवित बकरे को आगे ले आए; नवीन हिंदी बाइबल “जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तंबू और वेदी के लिए प्रायश्चित्त कर ले, तब जीवित बकरे को सामने लाए। सरल हिन्दी बाइबल “वह परम पवित्र स्थान, मिलनवाले तंबू तथा वेदी के लिए प्रायश्चित पूरा करने के बाद, एक जीवित बकरे को भेंट करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तम्बू और वेदी के लिये प्रायश्चित कर चुके, तब जीवित बकरे को आगे ले आए; |
तुम उसी महीने की सातवीं तारीख को भी ऐसा ही करना। यह प्रायश्चित-बलि उन लोगों के लिए होगी जिन्होंने भूल से अथवा अज्ञानवश पाप किया है। इस प्रकार तुम मन्दिर को शुद्ध करना।
इस प्रकार वह इस्राएली समाज की सब अशुद्धताओं, उनके अपराधों तथा सब पापों के कारण पवित्र-स्थान के हेतु प्रायश्चित्त करेगा। ऐसा ही वह मिलन-शिविर के लिए करेगा, जो उनकी अशुद्धताओं के मध्य, उनके साथ स्थित है।
वह वेदी के ऊपर अपनी अंगुली से सात बार रक्त छिड़केगा। इस प्रकार वह इस्राएली समाज की अशुद्धता से उसको शुद्ध और पवित्र करेगा।
वह अपने दोनों हाथ जीवित बकरे के सिर पर रखेगा, और इस्राएली समाज के समस्त अधर्म, अपराध और पाप स्वीकार करेगा। वह उनको बकरे के सिर पर डाल देगा, और उस व्यक्ति के हाथ से, जो इस कार्य के लिए नियुक्त होगा, बकरे को निर्जन प्रदेश में भेज देगा।
किन्तु जिस पाप-बलि का रक्त पवित्र-स्थान पर प्रायश्चित के लिए मिलन-शिविर में लाया गया है, वह बलि नहीं खाई जाएगी वरन् आग में जलाई जाएगी।
तब मूसा ने उसको बलि किया। उन्होंने उसका रक्त लिया, और उसको अंगुली से वेदी के सींगों के चारों ओर लगा दिया। यों उन्होंने वेदी को शुद्ध किया और रक्त वेदी की आधार-पीठिका में उण्डेल दिया। उसके प्रायश्चित्त के निमित्त उसको पवित्र किया।
उन्हें कौन दोषी ठहरायेगा? क्या येशु मसीह ऐसा करेंगे? वह तो मर गये, बल्कि जी उठे और परमेश्वर के दाहिने हाथ विराजमान हो कर हमारे लिए निवेदन करते रहते हैं।
इसका अर्थ यह है कि परमेश्वर ने मनुष्यों के अपराध उनके खर्चे में न लिख कर मसीह के द्वारा अपने से संसार का मेल कराया और इस मेल-मिलाप के सन्देश का प्रचार हमें सौंप दिया।
मसीह ने क्रूस पर जो रक्त बहाया, उसके द्वारा परमेश्वर ने शान्ति की स्थापना की। यही परमेश्वर का शुभ संकल्प था कि वह मसीह के द्वारा सब कुछ का, चाहे वह पृथ्वी पर हो या स्वर्ग में, अपने से मेल कराये।
यही कारण है कि जो लोग उनके द्वारा परमेश्वर की शरण लेते हैं, वह उन्हें पूर्णत: बचाने में समर्थ हैं; क्योंकि वह उनकी ओर से निवेदन करने के लिए सदा जीवित हैं।
जीवन का स्रोत मैं हूँ। मैं मर गया था और देखो, मैं युगानुयुग तक जीवित रहूँगा। मृत्यु और अधोलोक की कुंजियाँ मेरे पास हैं।