लैव्यव्यवस्था 16:20 - पवित्र बाइबल20 “हारून महापवित्र स्थान, मिलापवाले तम्बू तथा वेदी को पवित्र बनाएगा। इन कामों के बाद हारून यहोवा के पास बकरे को जीवित लाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 और जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तम्बू और वेदी के लिये प्रायश्चित्त कर चुके, तब जीवित बकरे को आगे ले आए; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 ‘हारून पवित्र-स्थान, मिलन-शिविर तथा वेदी के हेतु प्रायश्चित करने के पश्चात् जीवित बकरे को अर्पित करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 “जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तम्बू और वेदी के लिये प्रायश्चित्त कर चुके, तब जीवित बकरे को आगे ले आए; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 “जब वह पवित्रस्थान और मिलापवाले तंबू और वेदी के लिए प्रायश्चित्त कर ले, तब जीवित बकरे को सामने लाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 “वह परम पवित्र स्थान, मिलनवाले तंबू तथा वेदी के लिए प्रायश्चित पूरा करने के बाद, एक जीवित बकरे को भेंट करे. अध्याय देखें |
तब मूसा ने बैल को मारा। मूसा ने उसके खून को लिया। मूसा ने अपनी ऊँगली का उपयोग किया और कुछ खून वेदी पर के सभी कोनों पर छिड़का। इस प्रकार मूसा ने वेदी को बलि के लिए शुद्ध किया। तब मूसा ने वेदी की नींव पर खून को उँडेला। इस प्रकार मूसा ने वेदी को लोगों के पापों के भुगतान के लिए पाप बलियों के लिए तैयार किया।