ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 2:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सब सुनने वाले लोग चरवाहों की बातों पर चकित हो गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जिस किसी ने भी उन्हें सुना, वे सभी गड़ेरियों की कही बातों पर आश्चर्य करने लगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और सब सुनने वालों ने उन बातों से जो गड़िरयों ने उन से कहीं आश्चर्य किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और सब सुननेवालों ने उन बातों से जो गड़ेरियों ने उनसे कहीं आश्‍चर्य किया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जिन्होंने भी उन बातों को सुना जो चरवाहों ने उनसे कहीं, आश्‍चर्य किया;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सभी सुननेवालों के लिए चरवाहों का समाचार आश्चर्य का विषय था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और सब सुननेवालों ने उन बातों से जो गड़ेरियों ने उनसे कहीं आश्चर्य किया।

अध्याय देखें



लूका 2:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैं और ये बच्‍चे, जो प्रभु ने मुझे दिए हैं, इस्राएल के लिए संकेत-चिह्‍न हैं : सियोन पर्वत पर विराजनेवाले सेनाओं के प्रभु की ओर से शकुन-चिह्‍न हैं।


उसे देखने के बाद उन्‍होंने बताया कि इस बालक के विषय में उन से क्‍या-क्‍या कहा गया है।


पर मरियम ने इन सब बातों को अपने हृदय में संजोए रखा और वह इन पर विचार करती रही।


बालक के विषय में ये बातें सुन कर उसके माता-पिता अचम्‍भे में पड़ गये।


सभी सुनने वाले उसकी बुद्धि और उसके उत्तरों पर चकित थे।


सब विस्‍मित हो गये और आपस में कहते रहे, “यह क्‍या बात है! वह अधिकार तथा सामर्थ्य के साथ अशुद्ध आत्‍माओं को आदेश देते हैं और वे निकल जाते हैं।”