लूका 2:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 उसे देखने के बाद उन्होंने बताया कि इस बालक के विषय में उन से क्या-क्या कहा गया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 गड़रियों ने जब उसे देखा तो इस बालक के विषय में जो संदेश उन्हें दिया गया था, उसे उन्होंने सब को बता दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 इन्हें देखकर उन्होंने वह बात जो इस बालक के विषय में उन से कही गई थी, प्रगट की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 इन्हें देखकर उन्होंने वह बात जो इस बालक के विषय में उनसे कही गई थी, प्रगट की, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 यह देखकर उन्होंने वह बात जो उस बालक के विषय में उनसे कही गई थी, कह सुनाई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 उस शिशु का दर्शन कर वे उससे संबंधित सभी बातों को, जो उन पर प्रकाशित की गयी थी, सभी जगह बताने लगे. अध्याय देखें |