क्या तुमने परमेश्वर की विद्वत मण्डली में बैठकर ज्ञान प्राप्त किया है? क्या बुद्धि का ठेका केवल तुमने ले रखा है?
रोमियों 11:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जैसा धर्मग्रंथ में कहा गया, “प्रभु का मन कौन जान सका? उसका परामर्शदाता कौन हुआ? पवित्र बाइबल शास्त्र कहता है: “प्रभु के मन को कौन जानता है? और उसे सलाह देने वाला कौन हो सकता हैं?” Hindi Holy Bible प्रभु कि बुद्धि को किस ने जाना या उसका मंत्री कौन हुआ? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “प्रभु की बुद्धि को किसने जाना? या उसका मंत्री कौन हुआ? नवीन हिंदी बाइबल प्रभु का मन किसने जाना है? या उसका परामर्शदाता कौन हुआ है? सरल हिन्दी बाइबल भला कौन जान सका है परमेश्वर के मन को? या कौन हुआ है उनका सलाहकार? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “प्रभु कि बुद्धि को किसने जाना? या उनका मंत्री कौन हुआ? (अय्यू. 15:8, यिर्म. 23:18) |
क्या तुमने परमेश्वर की विद्वत मण्डली में बैठकर ज्ञान प्राप्त किया है? क्या बुद्धि का ठेका केवल तुमने ले रखा है?
‘क्या कोई व्यक्ति परमेश्वर को ज्ञान की बातें सिखा सकता है? परमेश्वर तो प्रतिष्ठित लोगों का भी न्याय करता है!
प्रभु के आत्मा को किसने निर्देशित किया है? उसका परामर्शदाता कौन है, जो उसको सिखाता है?
इन नबियों में से कौन नबी प्रभु के दरबार में खड़ा था, और किसने प्रभु की बातें सुनीं, और उनको समझा है? किसने प्रभु के वचन सुने, और उन पर ध्यान दिया है?
क्योंकि जैसा धर्मग्रंथ में कहा गया, “प्रभु का मन कौन जानता है? कौन उसे परामर्श दे सकता है?” और हम में तो मसीह का मन विद्यमान है।