Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रोमियों 11:34 - सरल हिन्दी बाइबल

34 भला कौन जान सका है परमेश्वर के मन को? या कौन हुआ है उनका सलाहकार?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 शास्त्र कहता है: “प्रभु के मन को कौन जानता है? और उसे सलाह देने वाला कौन हो सकता हैं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 प्रभु कि बुद्धि को किस ने जाना या उसका मंत्री कौन हुआ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 जैसा धर्मग्रंथ में कहा गया, “प्रभु का मन कौन जान सका? उसका परामर्शदाता कौन हुआ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 “प्रभु की बुद्धि को किसने जाना? या उसका मंत्री कौन हुआ?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

34 प्रभु का मन किसने जाना है? या उसका परामर्शदाता कौन हुआ है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रोमियों 11:34
6 क्रॉस रेफरेंस  

क्या तुम्हें परमेश्वर की गुप्‍त अभिलाषा सुनाई दे रही है? क्या तुम ज्ञान को स्वयं तक सीमित रखे हुए हो?


“क्या यह संभव है कि कोई परमेश्वर को ज्ञान दे, वह, जो परलोक के प्राणियों का न्याय करते हैं?


“देखो, सामर्थ्य में परमेश्वर सर्वोच्च हैं. कौन है उनके तुल्य उत्कृष्ट शिक्षक?


किसने याहवेह के आत्मा को मार्ग बताया है, अथवा याहवेह का सहायक होकर उन्हें ज्ञान सिखाया है?


कौन याहवेह की संसद में उपस्थित हुआ है, कि याहवेह को देखे तथा उनका स्वर सुने?


क्योंकि, “कौन है वह, जिसने प्रभु के मन को जान लिया है कि वह उन्हें निर्देश दे सके?” किंतु हम वे हैं, जिनमें मसीह का मन मौजूद है.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों