वह नासरत नगर छोड़ कर, कफरनहूम नगर में रहने लगे। यह नगर जबूलून और नफ्ताली कुलों के सीमा-क्षेत्र में झील के तट पर स्थित है।
यूहन्ना 4:43 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब दो दिन बीत गये तब येशु वहाँ से गलील प्रदेश को गये। ( पवित्र बाइबल दो दिन बाद वह वहाँ से गलील को चल पड़ा। Hindi Holy Bible फिर उन दो दिनों के बाद वह वहां से कूच करके गलील को गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उन दो दिनों के बाद वह वहाँ से निकल कर गलील को गया, नवीन हिंदी बाइबल फिर दो दिन बाद वह वहाँ से गलील की ओर निकला, सरल हिन्दी बाइबल दो दिन बाद मसीह येशु ने गलील प्रदेश की ओर प्रस्थान किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उन दो दिनों के बाद वह वहाँ से निकलकर गलील को गया। |
वह नासरत नगर छोड़ कर, कफरनहूम नगर में रहने लगे। यह नगर जबूलून और नफ्ताली कुलों के सीमा-क्षेत्र में झील के तट पर स्थित है।
और वह उसे येशु के पास ले गया। येशु ने उसे ध्यान से देखा और कहा, “तुम योहन के पुत्र सिमोन हो। तुम केफा (अर्थात् चट्टान) कहलाओगे।”
इसलिए जब वे येशु के पास आए, तब उन्होंने अनुरोध किया, “आप हमारे यहाँ रहिए।” वह दो दिन वहीं रहे।
येशु फिर गलील प्रदेश के काना नगर में आए, जहाँ उन्होंने जल को दाखरस बनाया था। वहाँ राज्य का एक पदाधिकारी था, जिसका पुत्र कफरनहूम नगर में बीमार था।
मैं यह कहना चाहता हूँ कि मसीह यहूदियों के सेवक इसलिए बने कि वह, पूर्वजों को दी गयी प्रतिज्ञाएँ पूरी कर, परमेश्वर की सत्यप्रतिज्ञता प्रमाणित करें