यूहन्ना 4:40 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 इसलिए जब वे येशु के पास आए, तब उन्होंने अनुरोध किया, “आप हमारे यहाँ रहिए।” वह दो दिन वहीं रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 जब सामरी उसके पास आये तो उन्होंने उससे उनके साथ ठहरने के लिए विनती की। इस पर वह दो दिन के लिए वहाँ ठहरा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 तब जब ये सामरी उसके पास आए, तो उस से बिनती करने लगे, कि हमारे यहां रह: सो वह वहां दो दिन तक रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 इसलिये जब ये सामरी उसके पास आए, तो उससे विनती करने लगे कि हमारे यहाँ रह। अत: वह वहाँ दो दिन तक रहा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 फिर जब सामरी उसके पास आकर उससे निवेदन करने लगे कि वह उनके साथ रहे, तो वह वहाँ दो दिन तक रहा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 तब शमरियावासियों की विनती पर मसीह येशु दो दिन तक उनके मध्य रहे अध्याय देखें |