Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 4:43 - नवीन हिंदी बाइबल

43 फिर दो दिन बाद वह वहाँ से गलील की ओर निकला,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

43 दो दिन बाद वह वहाँ से गलील को चल पड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

43 फिर उन दो दिनों के बाद वह वहां से कूच करके गलील को गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

43 जब दो दिन बीत गये तब येशु वहाँ से गलील प्रदेश को गये। (

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

43 फिर उन दो दिनों के बाद वह वहाँ से निकल कर गलील को गया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

43 दो दिन बाद मसीह येशु ने गलील प्रदेश की ओर प्रस्थान किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 4:43
8 क्रॉस रेफरेंस  

वह नासरत को छोड़कर कफरनहूम में आकर रहा, जो झील के किनारे जबूलून और नप्‍ताली के क्षेत्रों के बीच में है;


वह उसे यीशु के पास लाया। यीशु ने उसे देखकर कहा,“तू यूहन्‍ना का पुत्र शमौन है; तू कैफा (अर्थात् ‘पतरस’)कहलाएगा।”


फिर जब सामरी उसके पास आकर उससे निवेदन करने लगे कि वह उनके साथ रहे, तो वह वहाँ दो दिन तक रहा।


जबकि यीशु ने स्वयं साक्षी दी थी कि भविष्यवक्‍ता अपने नगर में आदर नहीं पाता।


तब वह फिर गलील के काना में आया, जहाँ उसने पानी को दाखरस बनाया था। वहाँ एक राजाधिकारी था जिसका पुत्र कफरनहूम में बीमार था।


मैं तुमसे कहता हूँ कि परमेश्‍वर की सच्‍चाई को प्रकट करने के लिए मसीह ख़तनावालों का सेवक हुआ जिससे पूर्वजों को दी गई प्रतिज्ञाएँ दृढ़ हों,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों