‘अब ये मन्दिर में प्रभु की आराधना के लिए हारून के वंशजों−पुरोहितों−की सहायता करेंगे। ये भवन के आंगनों और कक्षों का दायित्व संभालेंगे। पवित्र पात्रों को धोएंगे। वस्तुत: ये परमेश्वर के भवन के सब सेवा-कार्य करेंगे।
यहेजकेल 40:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने बाजू की पहरेदारों की कोठरियां नापीं। प्रत्येक कोठरी तीन मीटर लम्बी और तीन मीटर चौड़ी थी। बाजू की कोठरियों के मध्य में अढ़ाई मीटर की दूरी थी। उसने फाटक की दूसरी ड्योढ़ी नापी। यह ड्योढ़ी फाटक के ओसारे के पास, भवन के भीतर की ओर थी। उसकी लम्बाई तीन मीटर थी। पवित्र बाइबल रक्षकों के कमरे एक छड़ लम्बे और एक छड़ चौड़े थे। कमरों के बीच के दीवारों की मोटाई पाँच हाथ थी। भीतर की ओर फाटक के प्रवेश कक्ष के बगल में फाटक की देहली एक छड़ चौड़ी थी। Hindi Holy Bible और पहरे वाली कोठरियां बांस भर लम्बी और बांस भर चौड़ी थी; और दो कोठरियों का अन्तर पांच हाथ का था; और फाटक की डेवढ़ी जो फाटक के ओसारे के पास भवन की ओर थी, वह भी बांस भर की थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पहरेवाली कोठरियाँ बाँस भर लम्बी और बाँस भर चौड़ी थीं; और दो दो कोठरियों का अन्तर पाँच हाथ का था; और फाटक की डेवढ़ी जो फाटक के ओसारे के पास भवन की ओर थी, वह भी बाँस भर की थी। सरल हिन्दी बाइबल पहरेदारों की कोठरियां एक डंडा लंबी और एक डंडा चौड़ी थी, और पहरेदारों के कोठरियों की बीच की दीवारें ढाई-ढाई मीटर की थी. मंडप के बाद का द्वार, जो मंदिर की ओर था, उसके चौखट की ऊंचाई एक डंडा भर थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पहरेवाली कोठरियाँ बाँस भर लम्बी और बाँस भर चौड़ी थीं; और दो-दो कोठरियों का अन्तर पाँच हाथ का था; और फाटक की डेवढ़ी जो फाटक के ओसारे के पास भवन की ओर थी, वह भी बाँस भर की थी। |
‘अब ये मन्दिर में प्रभु की आराधना के लिए हारून के वंशजों−पुरोहितों−की सहायता करेंगे। ये भवन के आंगनों और कक्षों का दायित्व संभालेंगे। पवित्र पात्रों को धोएंगे। वस्तुत: ये परमेश्वर के भवन के सब सेवा-कार्य करेंगे।
चार मुख्य द्वारपाल लेवीय उप-पुरोहित थे। वे परमेश्वर के भवन के भण्डार-गृहों और कक्षों पर पहरा देते थे।
अत: राजा हिजकियाह ने आदेश दिया कि प्रभु के भवन में भण्डारगृह बनाए जाएं। सेवकों ने भण्डारगृह तैयार कर दिये।
तुम इनको सम्भालकर रखो। तुम यरूशलेम में मुख्य पुरोहितों, उप-पुरोहितों और इस्राएल के पितृकुलों के मुखियों के सामने प्रभु-भवन के कोषागारों में यह सब तौलकर दे देना।’
मैं उनको प्रभु के भवन के एक कमरे में ले गया। इस कमरे में परमेश्वर के जन, नबी हानान बेन-यिग्दल्याह के पुत्र रहते थे। इसी कमरे के पास उच्चाधिकारी का कक्ष था। इस कमरे के ऊपर राजभवन के आंगन के पहरेदार मासेयाह बेन-शल्लूम का कमरा था।
पूर्वी फाटक के दोनों ओर पहरेदारों की तीन कोठरियां थीं। इन-सब की नाप एक-जैसी थी। इनके खम्भे भी एक ही नाप के थे, जो दोनों ओर थे।
फाटक के दोनों ओर तीन-तीन कोठरियां थीं। इस फाटक की कोठरियों, खम्भों और ओसारे की नाप पहले फाटक के समान थी। फाटक की लम्बाई पच्चीस मीटर और चौड़ाई साढ़े बारह मीटर थी।
उसकी पहरेदारों की कोठरियों, खम्भों और ओसारे की नाप अन्य फाटकों की कोठरियों, खम्भों और ओसारे की नाप के बराबर थी। दक्षिणी फाटक पर चारों ओर खिड़कियां थीं। उसके ओसारे में भी खिड़कियां थीं। फाटक की लम्बाई पच्चीस मीटर और चौड़ाई साढ़े बारह मीटर थी।
उसकी पहरेदारों की कोठरियों, खम्भों और ओसारे की नाप अन्य फाटकों की कोठरियों, खम्भों और ओसारे की नाप के तुल्य थी। इस फाटक तथा उसके ओसारे के चारों ओर खिड़कियां थीं। उसकी लम्बाई पच्चीस मीटर और चौड़ाई साढ़े बारह मीटर थी।
उसकी पहरेदारों की कोठरियों, खम्भों और ओसारे की नाप अन्य फाटकों की कोठरियों, खम्भों और ओसारे की नाप के बराबर थी। इस फाटक के चारों ओर खिड़कियां थीं। उसकी लम्बाई पच्चीस मीटर और चौड़ाई साढ़े बारह मीटर थी।
ऊपर के कमरे छोटे थे। छज्जों के कारण ऊपर के कमरे, बीच वाले और निचले कमरों से क्रमश: कम चौड़े होते गए थे।