Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 40:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29-30 उसकी पहरेदारों की कोठरियों, खम्‍भों और ओसारे की नाप अन्‍य फाटकों की कोठरियों, खम्‍भों और ओसारे की नाप के बराबर थी। दक्षिणी फाटक पर चारों ओर खिड़कियां थीं। उसके ओसारे में भी खिड़कियां थीं। फाटक की लम्‍बाई पच्‍चीस मीटर और चौड़ाई साढ़े बारह मीटर थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 दक्षिण फाटक के कमरे, द्वार—स्तम्भ और प्रवेश कक्ष की नाप उतनी ही थी जितनी अन्य फाटकों की थी। खिड़कियाँ, फाटक और प्रवेश कक्ष के चारों ओर थी। फाटक पचास हाथ लम्बा और पच्चीस हाथ चौड़ा था। उसके चारों ओर प्रवेश कक्ष थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 अर्थात इसकी भी पहरे वाली कोठरियां, और खम्भे, और खम्भों का ओसारा, सब वैसे ही थे; और इसके और इसके खम्भों के ओसारे के भी चारों ओर भी खिड़कियां थीं; और इसकी लम्बाई पचास और चौड़ाई पच्चीस हाथ की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 अर्थात् इसकी भी पहरेवाली कोठरियाँ, और खम्भे, और खम्भों का ओसारा, सब वैसे ही थे; और इसके और इसके खम्भों के ओसारे के भी चारों ओर खिड़कियाँ थीं; और इसकी लम्बाई पचास और चौड़ाई पच्‍चीस हाथ की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 इसकी पहरेवाली कोठरियों, इसके जुड़े हुए दीवार और इसके मंडप की नाप भी दूसरों की ही समान थी. द्वार और इसके मंडप के चारों ओर खिड़कियां थी. यह लगभग पच्चीस मीटर लंबा और लगभग साढ़े बारह मीटर चौड़ा था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 अर्थात् इसकी भी पहरेवाली कोठरियाँ, और खम्भे, और खम्भों का ओसारा, सब वैसे ही थे; और इसके और इसके खम्भों के ओसारे के भी चारों ओर भी खिड़कियाँ थीं; और इसकी लम्बाई पचास और चौड़ाई पच्चीस हाथ की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 40:29
15 क्रॉस रेफरेंस  

खिड़कियों के चौखटों की तीन पंिक्‍तयां थीं। तीन-तीन खिड़कियां आमने-सामने लगी थीं।


अत: राजा हिजकियाह ने आदेश दिया कि प्रभु के भवन में भण्‍डारगृह बनाए जाएं। सेवकों ने भण्‍डारगृह तैयार कर दिये।


उसने तोबियाह के लिए एक बड़े कमरे का प्रबन्‍ध किया। इस कमरे में पहले अन्न-बलि का सामान, लोबान, मन्‍दिर के पात्र, उपपुरोहितों, गायकों और द्वारपालों के लिए नियत किया गया अन्न, अंगूर-रस और तेल का दशमांश तथा पुरोहितों की भेटें रखी जाती थीं।


मैंने आदेश दिया कि कमरे को साफ किया जाए। तब लोगों ने कमरों की सफाई की। तत्‍पश्‍चात् मैंने परमेश्‍वर के भवन के पात्र, अन्नबलि का सामान और लोबान उनमें फिर से रख दिया।


इन सब लोगों की उपस्‍थिति में बारूक ने पुस्‍तक में से यिर्मयाह की नबूवत पढ़ी। वह उस समय प्रभु के भवन में सचिव गर्मयाह बेन-शापान के कमरे में था। यह कमरा उपरले आंगन में, प्रभु के भवन के नव प्रवेश-द्वार के समीप था।


पूर्वी फाटक के दोनों ओर पहरेदारों की तीन कोठरियां थीं। इन-सब की नाप एक-जैसी थी। इनके खम्‍भे भी एक ही नाप के थे, जो दोनों ओर थे।


दोनों ओर की कोठरियों के सामने एक चबूतरा था। वह दोनों ओर से आधा-आधा मीटर ऊंचा था। कोठरियां दोनों ओर तीन-तीन मीटर लम्‍बी थीं।


फाटक में चारों ओर खिड़कियां थीं, जो भीतर की ओर बाजू के कोठरियों के खम्‍भों तक संकरी होती चली गई थीं। इसी प्रकार ओसारे में भी भीतर की ओर चारों तरफ खिड़कियां थीं। खम्‍भों पर खजूर के वृक्ष खुदे थे।


जैसी खिड़कियां दूसरे फाटकों में थीं, वैसे ही इस दक्षिणी फाटक और उसके ओसारे में भी चारों तरफ थीं। उसकी लम्‍बाई पच्‍चीस मीटर और चौड़ाई साढ़े बारह मीटर थी।


उसकी पहरेदारों की कोठरियों, खम्‍भों और ओसारे की नाप अन्‍य फाटकों की कोठरियों, खम्‍भों और ओसारे की नाप के तुल्‍य थी। इस फाटक तथा उसके ओसारे के चारों ओर खिड़कियां थीं। उसकी लम्‍बाई पच्‍चीस मीटर और चौड़ाई साढ़े बारह मीटर थी।


उसकी पहरेदारों की कोठरियों, खम्‍भों और ओसारे की नाप अन्‍य फाटकों की कोठरियों, खम्‍भों और ओसारे की नाप के बराबर थी। इस फाटक के चारों ओर खिड़कियां थीं। उसकी लम्‍बाई पच्‍चीस मीटर और चौड़ाई साढ़े बारह मीटर थी।


उसने बाजू की पहरेदारों की कोठरियां नापीं। प्रत्‍येक कोठरी तीन मीटर लम्‍बी और तीन मीटर चौड़ी थी। बाजू की कोठरियों के मध्‍य में अढ़ाई मीटर की दूरी थी। उसने फाटक की दूसरी ड्‍योढ़ी नापी। यह ड्‍योढ़ी फाटक के ओसारे के पास, भवन के भीतर की ओर थी। उसकी लम्‍बाई तीन मीटर थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों