भजन संहिता 26:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं उच्च स्वर में धन्यवाद का गीत गाकर तेरे अद्भुत कार्यों की घोषणा करता हूँ। पवित्र बाइबल हे यहोवा, मैं तेरे प्रशंसा गीत गाता हूँ, और जो आश्चर्य कर्म तूने किये हैं, उनके विषय में मैं गीत गाता हूँ। Hindi Holy Bible ताकि तेरा धन्यवाद ऊंचे शब्द से करूं, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ताकि तेरा धन्यवाद ऊँचे शब्द से करूँ, और तेरे सब आश्चर्यकर्मों का वर्णन करूँ। नवीन हिंदी बाइबल कि ऊँचे स्वर से तेरा धन्यवाद करूँ, और तेरे सब आश्चर्यकर्मों का वर्णन करूँ। सरल हिन्दी बाइबल कि मैं उच्च स्वर में आपके प्रति आभार व्यक्त कर सकूं और आपके आश्चर्य कार्यों को बता सकूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ताकि तेरा धन्यवाद ऊँचे शब्द से करूँ, और तेरे सब आश्चर्यकर्मों का वर्णन करूँ। |
प्रभु ही परमेश्वर है, उसने हमें प्रकाश दिया है। वेदी के कंगूरों तक शोभा-यात्रा को बंदनवार से सजाओ।
प्रभु, मैं सम्पूर्ण हृदय से तेरा गुणगान करूंगा; मैं तेरे अद्भुत कार्यों का वर्णन करूंगा।
तब मैं तेरे समस्त गुणों का वर्णन करूंगा, और सियोन नगरी के द्वारों पर तेरे उद्धार से आनन्दित होऊंगा।
मैं तुझ में हर्षित होऊंगा, मैं प्रफुल्लित होऊंगा; हे सर्वोच्च प्रभु, मैं तेरे नाम की स्तुति गाऊंगा।
जब हन्नाह ने बालक का दूध छुड़ाया तब वह उसको लेकर शिलोह गई। वह अपने साथ तीन वर्षीय एक बछड़ा, दस किलो आटा और एक कुप्पा अंगूर का रस ले गई। वह बालक को शिलोह में प्रभु-गृह में लाई। उस समय वह लड़का ही था।