Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)


निर्दोषता की परख
दाऊद का।

1 हे प्रभु, मुझे निर्दोष सिद्ध कर; क्‍योंकि मेरा आचरण निर्दोष रहा है; प्रभु, तुझ पर मैंने भरोसा किया और मैं अटल रहा।

2 मुझे परख और मेरी जाँच कर, प्रभु; मेरे हृदय और मन को शुद्ध कर।

3 तेरी करुणा मेरी आंखों के सामने है; मैं तेरी सच्‍चाई पर चलता हूँ।

4 मैं न मिथ्‍यावादियों के साथ बैठता हूँ, और न कपटियों की संगति करता हूँ;

5 मैं कुकर्मियों की संगति से घृणा करता हूँ; मैं दुर्जनों के साथ नहीं बैठूँगा।

6 मैं निर्दोषता के जल में हाथ धोकर, प्रभु, तेरी वेदी की परिक्रमा करता हूँ;

7 मैं उच्‍च स्‍वर में धन्‍यवाद का गीत गाकर तेरे अद्भुत कार्यों की घोषणा करता हूँ।

8 प्रभु! मैं प्रेम करता हूँ उस भवन से जो तेरा धाम है; उस स्‍थान से, जो तेरी महिमा का निवास-स्‍थान है।

9 मेरे प्राण को पापियों के साथ सम्‍मिलित न कर और न मेरे जीवन को रक्‍त-पिपासुओं के साथ;

10 जिनके हाथों में छल-प्रपंच है, जिनके दाहिने हाथ घूस से भरे हैं।

11 पर मेरा आचरण निर्दोष है; प्रभु, मेरा उद्धार कर, मुझ पर कृपा कर।

12 मेरे पैर समतल भूमि पर स्‍थित हैं; मैं भक्‍तों की सभा में प्रभु को धन्‍य कहूँगा।

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों