Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 118:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 मेरे लिए धर्म के द्वार खोलो; मैं उनमें प्रवेश कर प्रभु की सराहना करूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 हे पुण्य के द्वारों तुम मेरे लिये खुल जाओ ताकि मैं भीतर आ पाऊँ और यहोवा की आराधना करूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 मेरे लिये धर्म के द्वार खोलो, मैं उन से प्रवेश करके याह का धन्यवाद करूंगा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 मेरे लिये धर्म के द्वार खोलो, मैं उन से प्रवेश करके याह का धन्यवाद करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 मेरे लिए धार्मिकता के द्वार खोलो; मैं उनसे प्रवेश करके याह का धन्यवाद करूँगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 मेरे लिए धार्मिकता के द्वार खोल दिए जाएं; कि मैं उनमें से प्रवेश करके याहवेह को आभार भेंट अर्पित कर सकूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 118:19
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसके भवन के द्वारों से स्‍तुति-बलि के साथ प्रवेश करो; स्‍तुति गाते हुए उसके आंगनों में आओ। उसकी सराहना करो, उसके नाम को धन्‍य कहो!


परमेश्‍वर अपने पवित्र निवास स्‍थान में है; वह अनाथ बच्‍चे का पिता, और विधवाओं का रक्षक है।


गुणगान करते हुए हम उसके सम्‍मुख आएं; स्‍तुतिगान गाते हुए उसका जयघोष करें।


नगर के प्रवेश-द्वार खोल दो, ताकि राष्‍ट के धार्मिक लोग जो प्रभु पर विश्‍वास करते हैं, नगर के भीतर प्रवेश करें।


प्रभु मेरी रक्षा करेगा, और हम वाद्य-यन्‍त्रों पर गीत गाएंगे; हम आजीवन प्रभु के भवन में स्‍तुतिगान गाएंगे।


हिजकियाह ने यशायाह से पूछा था, “मैं स्‍वस्‍थ होने के बाद प्रभु के भवन में जा सकूंगा, इस बात का क्‍या चिह्‍न है?”


धन्‍य हैं वे, जो अपने आचरण-रूपी वस्‍त्र धोते हैं; वे जीवन-वृक्ष के अधिकारी होंगे और फाटकों से हो कर नगर में प्रवेश करेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों