परमेश्वर पवित्र सन्तों की सभा में भयप्रद है, वह अपने चारों ओर रहनेवालों में महान और भयावह है।
भजन संहिता 2:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) भयभाव से प्रभु की सेवा करो, कांपते हुए उसके चरण चूमो। पवित्र बाइबल तुम अति भय से यहोवा की आज्ञा मानों। Hindi Holy Bible डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और कांपते हुए मगन हो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और काँपते हुए मगन हो। नवीन हिंदी बाइबल भय के साथ यहोवा की आराधना करो, और काँपते हुए मगन होओ। सरल हिन्दी बाइबल श्रद्धा भाव में याहवेह की आराधना करो; थरथराते हुए आनंद मनाओ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और काँपते हुए मगन हो। (फिलि. 2:12) |
परमेश्वर पवित्र सन्तों की सभा में भयप्रद है, वह अपने चारों ओर रहनेवालों में महान और भयावह है।
मेरे प्रिय भाइयो और बहिनो! जिस प्रकार आप लोग सदा मेरी बात मानते रहे हैं, उसी प्रकार अब भी-मेरी उपस्थिति से अधिक मेरी अनुपस्थिति में और भी अधिक उत्साह से आप लोग डरते-काँपते हुए अपनी मुक्ति के कार्य में लगे रहें।
आप लोग सावधान रहें। आप बोलने वाले की बात सुनना अस्वीकार नहीं करें। जिन लोगों ने पृथ्वी पर चेतावनी देने वाले की वाणी को अनसुना कर दिया था, यदि वे नहीं बच सके, तो हम कैसे बच सकेंगे, यदि हम स्वर्ग से चेतावनी देनेवाले की वाणी अनसुनी कर देंगे?