ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 2:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

भयभाव से प्रभु की सेवा करो, कांपते हुए उसके चरण चूमो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तुम अति भय से यहोवा की आज्ञा मानों।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और कांपते हुए मगन हो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और काँपते हुए मगन हो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

भय के साथ यहोवा की आराधना करो, और काँपते हुए मगन होओ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

श्रद्धा भाव में याहवेह की आराधना करो; थरथराते हुए आनंद मनाओ.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

डरते हुए यहोवा की उपासना करो, और काँपते हुए मगन हो। (फिलि. 2:12)

अध्याय देखें



भजन संहिता 2:11
9 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर पवित्र सन्‍तों की सभा में भयप्रद है, वह अपने चारों ओर रहनेवालों में महान और भयावह है।


प्रभु राज्‍य करता है, पृथ्‍वी हर्षित हो; सागर-तट के सब देश आनन्‍दित हों।


प्रभु राज्‍य करता है; जातियां कांप उठें! वह करूबों पर सवार है; पृथ्‍वी डोल उठे!


मेरे प्रिय भाइयो और बहिनो! जिस प्रकार आप लोग सदा मेरी बात मानते रहे हैं, उसी प्रकार अब भी-मेरी उपस्‍थिति से अधिक मेरी अनुपस्‍थिति में और भी अधिक उत्‍साह से आप लोग डरते-काँपते हुए अपनी मुक्‍ति के कार्य में लगे रहें।


आप लोग सावधान रहें। आप बोलने वाले की बात सुनना अस्‍वीकार नहीं करें। जिन लोगों ने पृथ्‍वी पर चेतावनी देने वाले की वाणी को अनसुना कर दिया था, यदि वे नहीं बच सके, तो हम कैसे बच सकेंगे, यदि हम स्‍वर्ग से चेतावनी देनेवाले की वाणी अनसुनी कर देंगे?