ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 19:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दिन से दिन निरन्‍तर वार्तालाप करता है, और रात, रात को ज्ञान प्रदान करती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हर नया दिन उसकी नयी कथा कहता है, और हर रात परमेश्वर की नयी—नयी शक्तियों को प्रकट करता हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दिन से दिन बातें करता है, और रात को रात ज्ञान सिखाती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दिन से दिन बातें करता है, और रात को रात ज्ञान सिखाती है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वे दिन प्रतिदिन बात करते हैं, और रात प्रतिरात ज्ञान सिखाते हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हर एक दिन आगामी दिन से इस विषय में वार्तालाप करता है; हर एक रात्रि आगामी रात्रि को ज्ञान की शक्ति प्रगट करती है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दिन से दिन बातें करता है, और रात को रात ज्ञान सिखाती है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 19:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर ने कहा, ‘जल के मध्‍य मेहराब हो, और वह जल को जल से अलग करे।’


परमेश्‍वर ने मेहराब बनाया, तथा मेहराब के ऊपर के जल को, उसके नीचे के जल से अलग किया। ऐसा ही हुआ।


अब से जब तक पृथ्‍वी स्‍थिर रहेगी तब तक बोआई और कटाई का समय, ठण्‍ड और गर्मी, ग्रीष्‍म तथा शीत, दिन और रात का होना समाप्‍त न होगा।’


युवक और युवतियाँ भी; बच्‍चों समेत वृद्ध भी;


प्रभु की स्‍तुति करो! उसके पवित्र स्‍थान में परमेश्‍वर की स्‍तुति करो। आकाश के मेहराब में उसके सामर्थ्य की स्‍तुति करो।


तेरा ही दिन है, और रात भी तेरी है। तूने सूर्य और चन्‍द्रमा को स्‍थित किया है।


तब मनुष्‍य क्‍या है कि तू उसका स्‍मरण रखे? मानव-पुत्र क्‍या है कि तू उसकी सुधि ले?


जो जीवित है, हां वही जो जीवित है, तेरा गुणगान करता है, जैसा मैं आज कर रहा हूं। पिता अपनी सन्‍तान को तेरी सच्‍चाई बताता है।