राजा ने कहा, ‘जब प्रभु ही तुम्हारी सहायता नहीं कर रहा है, तब मैं कहां से तुम्हारी सहायता करूं? क्या खलियान से, अथवा अंगूर पेरने के कोल्हू से?’
भजन संहिता 146:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शासकों पर भरोसा मत करो, और न मनुष्यों पर, जिनमें सहायता करने का सामर्थ्य नहीं है। पवित्र बाइबल अपने प्रमुखों के भरोसे मत रहो। सहायता पाने को व्यक्ति के भरोसे मत रहो, क्योंकि तुमको व्यक्ति बचा नहीं सकता है। Hindi Holy Bible तुम प्रधानों पर भरोसा न रखना, न किसी आदमी पर, क्योंकि उस में उद्धार करने की भी शक्ति नहीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुम प्रधानों पर भरोसा न रखना, न किसी आदमी पर, क्योंकि उस में उद्धार करने की भी शक्ति नहीं। नवीन हिंदी बाइबल तुम प्रधानों पर भरोसा न रखना। तुम किसी मनुष्य पर भी भरोसा न रखना क्योंकि उसमें उद्धार करने की शक्ति नहीं। सरल हिन्दी बाइबल प्रधानों पर अपना भरोसा आधारित न करो—उस नश्वर मनुष्य पर, जिसमें किसी को छुड़ाने की कोई सामर्थ्य नहीं है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तुम प्रधानों पर भरोसा न रखना, न किसी आदमी पर, क्योंकि उसमें उद्धार करने की शक्ति नहीं। |
राजा ने कहा, ‘जब प्रभु ही तुम्हारी सहायता नहीं कर रहा है, तब मैं कहां से तुम्हारी सहायता करूं? क्या खलियान से, अथवा अंगूर पेरने के कोल्हू से?’
उन्हीं दिनों में यहूदा प्रदेश के राजा आसा के पास एक द्रष्टा आया। उसक नाम हनानी था। उसने राजा से कहा, ‘महाराज, आपने अपने प्रभु परमेश्वर पर नहीं, बल्कि सीरिया के राजा पर भरोसा किया। इसलिए सीरिया के राजा की सेना आपके हाथ से बच गई।
अकुलीन मनुष्य श्वास मात्र है, कुलीन केवल मिथ्या है; तुला पर वे ऊपर उठ जाते हैं, वे सब मिलकर सांस से भी हलके हैं।
स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है: निश्चित स्थान में प्रतिष्ठित की गई खूंटी उस दिन अपने स्थान से उखाड़ ली जाएगी। वह काटी जाएगी और टूटकर गिर जाएगी। जो भार उस पर लदा था, वह गिरकर नष्ट हो जाएगा।” प्रभु ने यह कहा है।
मिस्र निवासी मनुष्य हैं, ईश्वर नहीं। उनके घोड़े ‘हाड़-मांस’ हैं, आत्मा नहीं! प्रभु के हाथ उठाते ही सहायता करनेवाला औंधे मुंह गिर पड़ेगा; और जिसकी उसने सहायता की है, वह धराशायी हो जाएगा। यों दोनों एक साथ नष्ट हो जाएंगे।
तब नबी यशायाह ने उनसे यह कहा, “अपने स्वामी से कहो: ‘प्रभु यों कहता है: जो शब्द तुमने सुने हैं, और जिनके द्वारा असीरिया के राजा के सेवकों ने मेरी निन्दा की है, उनके कारण मत डर।