भजन संहिता 146:3 - पवित्र बाइबल3 अपने प्रमुखों के भरोसे मत रहो। सहायता पाने को व्यक्ति के भरोसे मत रहो, क्योंकि तुमको व्यक्ति बचा नहीं सकता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 तुम प्रधानों पर भरोसा न रखना, न किसी आदमी पर, क्योंकि उस में उद्धार करने की भी शक्ति नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 शासकों पर भरोसा मत करो, और न मनुष्यों पर, जिनमें सहायता करने का सामर्थ्य नहीं है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 तुम प्रधानों पर भरोसा न रखना, न किसी आदमी पर, क्योंकि उस में उद्धार करने की भी शक्ति नहीं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 तुम प्रधानों पर भरोसा न रखना। तुम किसी मनुष्य पर भी भरोसा न रखना क्योंकि उसमें उद्धार करने की शक्ति नहीं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 प्रधानों पर अपना भरोसा आधारित न करो—उस नश्वर मनुष्य पर, जिसमें किसी को छुड़ाने की कोई सामर्थ्य नहीं है. अध्याय देखें |