भजन संहिता 121:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर उठाता हूं। क्या मुझे वहां से सहायता प्राप्त होती है? पवित्र बाइबल मैं ऊपर पर्वतों को देखता हूँ। किन्तु सचमुच मेरी सहायता कहाँ से आएगी Hindi Holy Bible मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर लगाऊंगा। मुझे सहायता कहां से मिलेगी? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं अपनी आँखें पर्वतों की ओर लगाऊँगा। मुझे सहायता कहाँ से मिलेगी? नवीन हिंदी बाइबल मैं अपनी आँखें पर्वतों की ओर उठाऊँगा; मुझे सहायता कहाँ से मिलेगी? सरल हिन्दी बाइबल मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर उठाता— क्या मेरी सहायता का स्रोत वहां है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं अपनी आँखें पर्वतों की ओर उठाऊँगा। मुझे सहायता कहाँ से मिलेगी? |
देश-देश के लोग वहाँ जाएंगे और यह कहेंगे : ‘आओ, हम प्रभु के पर्वत पर चढ़ें; आओ, हम याकूब के परमेश्वर के भवन की ओर चलें, ताकि प्रभु हमें अपना मार्ग सिखाए, और हम उसके सिखाए हुए मार्ग पर चलें।’ सियोन पर्वत से प्रभु की व्यवस्था प्रकट होगी, यरूशलेम नगर से ही प्रभु का शब्द सुनाई देगा।
पहाड़ी-शिखर के मन्दिर और मूर्तियां निस्सन्देह निस्सार हैं; पूजा-पाठ का शोर व्यर्थ है। सचमुच इस्राएली कौम का उद्धार केवल प्रभु परमेश्वर ही करता है।