भजन संहिता 87 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)यरूशलेम नगर में निवास करनेवालों का विशेषाधिकार कोरह वंशियों का एक भजन। एक गीत। 1 यरूशलेम नगर की नींव पवित्र पर्वत पर रखी गई है; 2 प्रभु इस्राएल के समस्त निवास-स्थानों से अधिक सियोन के द्वारों से प्रेम करता है। 3 ओ परमेश्वर के नगर, तेरे विषय में प्रभु ने ये महिमायुक्त बातें कहीं हैं: सेलाह 4 “जो राष्ट्र मुझे जानते हैं, मैं उनमें मिस्र और बेबीलोन का उल्लेख करता हूं; पलिश्ती और इथियोपिया और सोर को भी देखो- उनके संबंध में कहा जाता है: ‘यह वहां उत्पन्न हुआ था।’ 5 किन्तु सियोन के विषय में कहा जाएगा: ‘यह अथवा वह, उसमें उत्पन्न हुआ था।’ स्वयं सर्वोच्च प्रभु नगर को सुरक्षित रखेगा।” 6 प्रभु जातियों के विषय में पुस्तक में लिखेगा, ‘यह वहीं उत्पन्न हुआ था।’ सेलाह 7 गायक और नर्तक दोनों यह कहते हैं, ‘मेरे समस्त प्रेरणा-स्रोत तुझमें हैं।’ |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India