ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रकाशितवाक्य 10:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब मुझ से कहा गया, “तुम्‍हें फिर प्रजातियों, राष्‍ट्रों, भाषाओं और बहुत-से राजाओं के विषय में नबूवत करनी है।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस पर वह मुझसे बोला, “तुझे बहुत से लोगों, राष्ट्रों, भाषाओं और राजाओं के विषय में फिर भविष्यवाणी करनी होगी।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब मुझ से यह कहा गया, कि तुझे बहुत से लोगों, और जातियों, और भाषाओं, और राजाओं पर, फिर भविष्यद्ववाणी करनी होगी॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब मुझ से यह कहा गया, “तुझे बहुत से लोगों, और जातियों, और भाषाओं और राजाओं के विषय में फिर भविष्यद्वाणी करनी होगी।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इसके बाद मुझसे कहा गया, “तुझे बहुत से राष्‍ट्रों, जातियों, भाषाओं और राजाओं के विषय में फिर से भविष्यवाणी करनी होगी।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब मुझसे कहा गया, “यह ज़रूरी है कि तुम दोबारा अनेक प्रजातियों, राष्ट्रों, भाषाओं तथा राजाओं के संबंध में भविष्यवाणी करो.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब मुझसे यह कहा गया, “तुझे बहुत से लोगों, जातियों, भाषाओं, और राजाओं के विषय में फिर भविष्यद्वाणी करनी होगी।”

अध्याय देखें



प्रकाशितवाक्य 10:11
13 क्रॉस रेफरेंस  

जिन विपत्तियों के विषय में मैंने कहा है, मैं उन सब को इन पर लाऊंगा, और जो-जो विपत्तियाँ इस पुस्‍तक में लिखी हैं, और जिन के विषय में यिर्मयाह ने नबूवत की है, वे सब इन राष्‍ट्रों पर पड़ेंगी।


प्रभु ने मुझ से फिर कहा, ‘तू इन हड्डियों से नबूवत कर। तू इनसे यह कह: ओ सूखी हड्डियो! प्रभु का यह सन्‍देश सुनो।


तब प्रभु ने मुझे आदेश दिया, ‘ओ मानव, नबूवत कर! तू जीवन के सांस को मेरा यह सन्‍देश सुना। तू उससे यह कहना : ओ जीवन के सांस, तुझसे स्‍वामी-प्रभु यों कहता है : चारों पवनों से आ, और इन शवों में प्राण फूंक कि ये जीवित हो जाएं।’


मैंने स्‍वर्गदूत के हाथ से पुस्‍तिका ले ली और खायी। वह मेरे मुँह में मधु-जैसी मीठी लगी, किन्‍तु जब मैं उसे खा चुका, तो मेरा पेट कड़ुवा हो गया।


इसके बाद किसी ने मुझे मापक-दण्‍ड के रूप में एक सरकण्‍डा दिया और कहा: “उठो, परमेश्‍वर का मन्‍दिर, वेदी और वहाँ के आराधकों को नापो।


साढ़े तीन दिनों तक हर प्रजाति, कुल, भाषा और राष्‍ट्र के लोग इनकी लाशें देखने आयेंगे और इन्‍हें कबर में रखने की अनुमति नहीं देंगे।


तब मैंने एक अन्‍य स्‍वर्गदूत को मध्‍य आकाश में उड़ते देखा। पृथ्‍वी पर रहनेवालों को, हर एक राष्‍ट्र, कुल, भाषा और प्रजाति को सुनाने के लिए उसके पास एक शाश्‍वत शुभ-समाचार था।


उन में से पाँच का पतन हो चुका है, एक विद्यमान है और अन्‍तिम अब तक नहीं आया, किन्‍तु जब वह आयेगा, तो थोड़े ही समय तक बना रहेगा।


आपने जिन दस सींगों को देखा, वे दस राजा हैं। उन्‍हें अब तक राज्‍य नहीं मिला है, परन्‍तु उन्‍हें घड़ी भर के लिए ही पशु के साथ राज्‍यधिकार प्रदान किया जायेगा।


स्‍वर्गदूत ने मुझ से यह कहा, “आपने जिस समुद्र को देखा, जहाँ महावेश्‍या बैठी हुई है, उस समुद्र का अर्थ है: प्रजातियाँ, जनसमूह, राष्‍ट्र और भाषाएँ।


वे यह कहते हुए एक नया गीत गा रहे थे : “तू पुस्‍तक ग्रहण कर उसकी मोहरें खोलने योग्‍य है, क्‍योंकि तू वध किया गया था। और तूने अपना रक्‍त बहा कर परमेश्‍वर के लिए प्रत्‍येक कुल, भाषा, प्रजाति और राष्‍ट्र से मनुष्‍यों को ख़रीद लिया।