प्रकाशितवाक्य 17:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 उन में से पाँच का पतन हो चुका है, एक विद्यमान है और अन्तिम अब तक नहीं आया, किन्तु जब वह आयेगा, तो थोड़े ही समय तक बना रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 जिनमें से पहले पाँच का पतन हो चुका है, एक अभी भी राज्य कर रहा है, और दूसरा अभी तक आया नहीं है। किन्तु जब वह आएगा तो उसकी यह नियति है कि वह कुछ देर ही टिक पाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 और वे सात राजा भी हैं, पांच तो हो चुके हैं, और एक अभी है; और एक अब तक आया नहीं, और जब आएगा, तो कुछ समय तक उसका रहना भी अवश्य है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 वे सात राजा भी हैं, पाँच तो हो चुके हैं, और एक अभी है, और एक अब तक आया नहीं, और जब आएगा तो कुछ समय तक उसका रहना भी अवश्य है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 उनमें से पाँच का पतन हो चुका है, और एक अभी है, और एक अब तक आया नहीं, और जब वह आएगा तो उसका कुछ समय तक रहना आवश्यक है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 इनमें से पांच का पतन हो चुका है, एक जीवित है और एक अब तक नहीं आया. जब वह आएगा, वह थोड़े समय के लिए ही आएगा. अध्याय देखें |