ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 6:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तो तू यह काम करना और बच जाना; तू पड़ोसी के हाथ में पड़ गया है; अत: तू अविलम्‍ब जाना और उसको साष्‍टांग प्रणाम कर मना लेना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तो मेरे पुत्र, क्योंकि तू औरों के हाथों में पड़ गया है, तू स्वंय को बचाने को ऐसा कर: तू उसके निकट जा और विनम्रता से अपने पड़ोसो से अनुनय विनम्र कर।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इसलिये हे मेरे पुत्र, एक काम कर, अर्थात तू जो अपने पड़ोसी के हाथ में पड़ चुका है, तो जा, उस को साष्टांग प्रणाम कर के मना ले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसलिये हे मेरे पुत्र, एक काम कर अर्थात् तू जो अपने पड़ोसी के हाथ में पड़ चुका है, तो जा, उसको साष्‍टांग प्रणाम करके मना ले।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तो हे मेरे पुत्र, तू ऐसा कर कि अपने आपको बचा ले; क्योंकि तू अपने पड़ोसी के हाथ में पड़ गया है, इसलिए जा और नम्र होकर अपने पड़ोसी को मना ले।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब मेरे पुत्र, ऐसा करना कि तुम स्वयं को बचा सको, क्योंकि इस समय तो तुम अपने पड़ोसी के हाथ में आ चुके हो: तब अब अपने पड़ोसी के पास चले जाओ, और उसको नम्रता से मना लो!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस स्थिति में, हे मेरे पुत्र एक काम कर और अपने आपको बचा ले, क्योंकि तू अपने पड़ोसी के हाथ में पड़ चुका है तो जा, और अपनी रिहाई के लिए उसको साष्टांग प्रणाम करके उससे विनती कर।

अध्याय देखें



नीतिवचन 6:3
8 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद ने गाद को उत्तर दिया, ‘मैं बड़े संकट में हूँ। आओ, हम प्रभु के हाथ से मारे जाएँ। वह महादयालु है। परन्‍तु मैं मनुष्‍य के हाथ में नहीं पड़ना चाहता।’


शीशक के आक्रमण के कारण यहूदा प्रदेश के सब उच्‍चाधिकारी यरूशलेम में एकत्र हुए। तब नबी शमायाह राजा रहबआम और उच्‍चाधिकारियों के पास आया। उसने उनसे कहा, ‘प्रभु यों कहता है: तुमने मुझे त्‍याग दिया था, इसलिए मैंने भी तुम्‍हें त्‍याग दिया, और शीशक के हाथ में छोड़ दिया।’


उसने अपने प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में दुष्‍कर्म किए। प्रभु ने नबी यिर्मयाह के माध्‍यम से उस को सन्‍देश दिया था। किन्‍तु उसने स्‍वयं को विनम्र नहीं किया।


और मुझे शत्रुओं के हाथ में नहीं सौंपा; पर तूने मुझे स्‍वतन्‍त्र घूमने दिया!


मूसा और हारून फरओ के पास गए। उन्‍होंने उससे कहा, ‘इब्रानियों का परमेश्‍वर, प्रभु यों कहता है, “तू कब तक मेरे सम्‍मुख नतमस्‍तक नहीं होगा? मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी सेवा करें।


यदि तू वचन देकर फंस गया है, यदि तू अपने मुंह के शब्‍दों के कारण पकड़ा गया है,


तू अपनी आंखों में नींद न आने देना, और न पलकों में झपकी आने देना।


प्रभु के सामने दीन-हीन बनो तो वह तुम्‍हें ऊंचा उठायेगा।