Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 6:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 तू अपनी आंखों में नींद न आने देना, और न पलकों में झपकी आने देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 निरन्तर जागता रह, आँखों में नींद न हो और तेरी पलकों में झपकी तक न आये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 तू न तो अपनी आखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 तू न तो अपनी आँखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 तू न तो अपनी आँखों में नींद, और न अपनी पलकों में झपकी आने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 यह समय निश्चिंत बैठने का नहीं है, नींद में समय नष्ट न करना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 6:4
8 क्रॉस रेफरेंस  

मैं अपनी आंखों में नींद नहीं आने दूंगा, और न अपनी पलकों को झपकियां लेने दूंगा,


तुम्‍हारे हाथ में जो भी काम आए, उसको पूरी शक्‍ति से करो, क्‍योंकि अधोलोक में, जहाँ अपनी मृत्‍यु के बाद तुम जाओगे, न काम है, न विचार। वहाँ न ज्ञान है, न बुद्धि।


तो तू यह काम करना और बच जाना; तू पड़ोसी के हाथ में पड़ गया है; अत: तू अविलम्‍ब जाना और उसको साष्‍टांग प्रणाम कर मना लेना।


अहा! मैं दूर उड़ जाता और निर्जन प्रदेश में निवास करता। सेलाह


क्‍योंकि प्रभु का दूत समय-समय पर कुण्‍ड में उतर कर पानी को हिला देता था। पानी के हिलने के बाद जो व्यक्‍ति सब से पहले कुण्‍ड में उतरता था− चाहे वह किसी भी रोग से पीड़ित क्‍यों न हो, स्‍वस्‍थ हो जाता था।]


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों