ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 24:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दुर्जनों की सम्‍पत्ति देखकर उनसे ईष्‍र्या मत करना, और न उनकी संगति की इच्‍छा करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उनकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

दुष्‍ट लोगों के प्रति ईर्ष्यालु न होना, और न उनकी संगति की चाहत रखना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दुष्टों से ईर्ष्या न करना, उनके साहचर्य की कामना भी न करना;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना;

अध्याय देखें



नीतिवचन 24:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

धन्‍य है वह मनुष्‍य जो दुर्जनों की सम्‍मति पर नहीं चलता, जो पापियों के मार्ग पर खड़ा नहीं होता, और जो उपहास-प्रिय झुण्‍ड में नहीं बैठता;


मेरे प्राण को पापियों के साथ सम्‍मिलित न कर और न मेरे जीवन को रक्‍त-पिपासुओं के साथ;


दुर्जनों के कारण स्‍वयं को परेशान न करो; कुकर्मियों कि प्रति ईष्‍र्यालु न हो।


प्रभु के समक्ष शान्‍त रहो, और उत्‍सुकता से उसकी प्रतीक्षा करो; उस व्यक्‍ति के कारण स्‍वयं को परेशान न करो, जो अपने कुमार्ग पर फलता-फूलता है, जो बुरी युिक्‍तयां रचता है।


जब मैं ने दुर्जनों का फलना-फूलना देखा, तब मैं घमण्‍डी लोगों के प्रति ईष्‍र्यालु हो गया।


जो मनुष्‍य बुद्धिमानों का सत्‍संग करता है, वह स्‍वयं बुद्धिमान बनता है; पर मूर्खों का साथी विपत्ति में पड़ता है।


मेरे पुत्र, पापियों की सफलता को देखकर उनसे ईष्‍र्या मत करना; परन्‍तु प्रति दिन प्रभु की भक्‍ति निरन्‍तर करते रहना।


दुष्‍कर्मियों के वैभव के कारण मत कुढ़ना, दुर्जनों की सफलता के कारण उन से द्वेष न करना;


हिंसा करनेवाले व्यक्‍ति से ईष्‍र्या मत करना, और न उसके आचरण का अनुसरण करना।


दुर्जन की गली में कदम मत रखना और न दुष्‍कर्मी के पथ पर चलना।


उस पथ की ओर ध्‍यान भी न देना, उसके पास से गुजरना भी नहीं। उसकी ओर से मुंह मोड़ ले, और आगे बढ़ जा!