ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 28:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तत्‍पश्‍चात् तू दो सुलेमानी मणियाँ लेना और उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम जन्‍म-क्रम के अनुसार खोदना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“तुम्हें दो गोमेदक रत्न लेने चाहिए। इन नगों पर इस्राएल के बारह पुत्रों के नाम खोदो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर दो सुलैमानी मणि ले कर उन पर इस्त्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर दो सुलैमानी मणि लेकर उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“फिर दो सुलैमानी मणियाँ लेकर उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“सुलेमानी दो मणियों पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर दो सुलैमानी मणि लेकर उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना,

अध्याय देखें



निर्गमन 28:9
16 क्रॉस रेफरेंस  

उस देश का सोना उत्तम होता है। वहाँ मोती और सुलेमानी पत्‍थर भी पाए जाते हैं।


मैंने अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने परमेश्‍वर के भवन के लिए सोना-चांदी, लोहा-पीतल, इमारती लकड़ी, मणि-मुक्‍ता, संगमरमर आदि इकट्ठा कर दिया है: स्‍वर्ण-पात्रों के लिए सोना, चांदी के पात्रों के लिए चांदी, कांस्‍य-पात्रों के लिए कांस्‍य, लोहे की वस्‍तुओं के लिए लोहा, लकड़ी की वस्‍तुओं के लिए इमारती लकड़ी; इनके अतिरिक्‍त सुलेमानी पत्‍थर, जड़ने के लिए मणि, पच्‍चीकारी के लिए विभिन्न रंगों के नग, सब प्रकार का मणि-मुक्‍ता और संगमरमर भी एकत्र किया है।


अब आप, कृपया, मेरे पास एक कुशल कारीगर भेजिए, जो सोने, चांदी, पीतल और लोहे के काम में निपुण हो, जो बैंगनी, लाल और नीले वस्‍त्रों पर कसीदा काढ़ना जानता हो, जो नक्‍काशी का काम भी जानता हो, और जो मेरे प्रशििक्षत कारीगरों के साथ काम कर सके। मेरे पास यहूदा प्रदेश और यरूशलेम में प्रशििक्षत कारीगर हैं। इन्‍हें मेरे पिता दाऊद ने प्रशििक्षत किया था।


उसका मूल्‍य न ओपीर देश के सोने से आंका जा सकता है, और न बहुमूल्‍य गोमेद या नीलम मणियों से ही।


उरावरण और उरपट में लगाने तथा अन्‍य वस्‍तुओं में जड़ने के लिए सुलेमानी पत्‍थर और मणि।


उनमें से छ: नाम एक मणि पर, और शेष छ: नाम दूसरी मणि पर।


चौथी पंिक्‍त फीरोजा, सुलेमानी मणि और यशब की होगी। वे सोने के खांचों में जड़ी जाएंगी।


‘तू शुद्ध सोने का एक पुष्‍प बनाना। मुद्रा में अंकित अक्षरों के सदृश उसमें ये अक्षर खोदना : “प्रभु के हेतु पवित्र।”


उसे बांधने वाले पट्टे की, जो उस पर निपुणता से बुना होगा, कारीगरी और सामग्री एक ही होगी। वह भी स्‍वर्णतार तथा पतले सूत से बुने हुए नीले, बैंजनी और लोहित रंग के वस्‍त्र का होगा।


जड़ने के लिए मणि काट सके, लकड़ी पर खुदाई कर सके तथा शिल्‍प के अन्‍य कार्य भी कर सके।


चौथी पंिक्‍त फीरोजा, सुलेमानी मणि और यशब की थी। वे सोने के खांचों में जड़ी गई थीं।


तत्‍पश्‍चात् सुलेमानी मणियाँ काटी गईं; और उन्‍हें सोने के खांचों में जड़ा गया। उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम मुद्रा के सदृश खोदे गए।


ओ मेरे प्रियतम! मुझे मुहर की तरह अपने हृदय पर अंकित कर लो। ताबीज के समान अपनी बाँह पर बांध लो, क्‍योंकि प्रेम मृत्‍यु जैसा शक्‍तिशाली है, और ईष्‍र्या कबर के समान निर्दयी है। उसकी लपटें आग की लपटों जैसी होती हैं, उसकी ज्‍वाला बड़ी उग्र होती है।


देख, मैंने तेरा चित्र अपनी हथेलियों पर खोदा है; तेरी शहरपनाह मेरी आंखों के सम्‍मुख निरन्‍तर विद्यमान है।


तू मानो परमेश्‍वर के उद्यान अदन में रहता था। तू मणि-मुक्‍ताओं से जड़े वस्‍त्र पहिनता था: माणिक, पद्मराग, हीरा, फिरोजा, सुलेमानी मणि, यशब, नील-मणि, मरकत, और लाल-मणि। तेरे आभूषण और तेरी पोशाक सोने से मढ़ी थी। जिस दिन तेरा जन्‍म हुआ उसी दिन वे भी तैयार किए गए।


उस दिन उनका प्रभु परमेश्‍वर उन्‍हें बचाएगा; क्‍योंकि वे उसके निज लोग हैं, उसके रेवड़ की निज भेड़ें हैं। वे मुकुट के हीरों के सदृश उसके देश में चमकेंगे।