Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 28:9 - नवीन हिंदी बाइबल

9 “फिर दो सुलैमानी मणियाँ लेकर उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 “तुम्हें दो गोमेदक रत्न लेने चाहिए। इन नगों पर इस्राएल के बारह पुत्रों के नाम खोदो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 फिर दो सुलैमानी मणि ले कर उन पर इस्त्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 ‘तत्‍पश्‍चात् तू दो सुलेमानी मणियाँ लेना और उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम जन्‍म-क्रम के अनुसार खोदना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 फिर दो सुलैमानी मणि लेकर उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 “सुलेमानी दो मणियों पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 28:9
16 क्रॉस रेफरेंस  

उस देश का सोना शुद्ध होता है; वहाँ मोती और सुलैमानी पत्थर भी पाए जाते हैं।


एपोद और सीनाबंद में जड़ने के लिए सुलैमानी पत्थर और मणियाँ।


उनके जन्म के क्रम के अनुसार उनके नामों में से छः तो एक मणि पर और शेष छः नाम दूसरी मणि पर खुदवाना।


और चौथी पंक्‍ति में फीरोज़ा, सुलैमानी मणि और यशब हों; ये सब सोने के खानों में लगाए जाएँ।


“फिर तू शुद्ध सोने की एक पट्टिका बनवाना, और उस पर मुहर के समान इन शब्दों को खुदवाना : ‘यहोवा के लिए पवित्र’।


कढ़ाई किया हुआ पटुका जो एपोद पर है वह भी इसी के समान हो, वह सोने तथा नीले, बैंजनी और लाल रंग के कपड़े तथा बटे हुए महीन मलमल का बना हो।


और उनमें जड़ने के लिए मणि काटने का, तथा हर प्रकार के शिल्पकार्य के लिए लकड़ी पर नक्‍काशी का काम करे।


और चौथी पंक्‍ति में फीरोज़ा, सुलैमानी मणि, और यशब जड़े। ये सब सोने के खानों में जड़े गए।


उन्होंने सुलैमानी मणियाँ काटकर सोने के खानों में जड़ दीं; उन मणियों को इस्राएल के पुत्रों के नाम के अनुसार मुद्रा के समान खोदा गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों