Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 28:36 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

36 ‘तू शुद्ध सोने का एक पुष्‍प बनाना। मुद्रा में अंकित अक्षरों के सदृश उसमें ये अक्षर खोदना : “प्रभु के हेतु पवित्र।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

36 “शुद्ध सोने का एक पतरा बनाओ। सोने में मुहर की तरह शब्द लिखो। ये शब्द लिखो: यहोवा के लिए पवित्र

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

36 फिर चोखे सोने का एक टीका बनवाना, और जैसे छापे में वैसे ही उस में ये अक्षर खोदें जाएं, अर्थात यहोवा के लिये पवित्र।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

36 “फिर चोखे सोने की एक पट्टी बनवाना, और जैसे छापे में वैसे ही उसमें ये अक्षर खोदे जाएँ, अर्थात् ‘यहोवा के लिये पवित्र।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

36 “फिर तू शुद्ध सोने की एक पट्टिका बनवाना, और उस पर मुहर के समान इन शब्दों को खुदवाना : ‘यहोवा के लिए पवित्र’।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

36 “शुद्ध सोने की एक पट पर मुहर के समान ये अक्षर खोदे जायें: याहवेह के लिए पवित्र

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 28:36
22 क्रॉस रेफरेंस  

अम्राम के दो पुत्र थे: हारून और मूसा। हारून को दूसरे व्यक्‍तियों से अलग किया गया था ताकि वह महापवित्र वस्‍तुओं को प्रभु के लिए अर्पित करे। वह और उसके वंशज प्रभु के सम्‍मुख सदा-सर्वदा धूप-द्रव्‍य जलाएं, प्रभु की सेवा करें, और उसके नाम से अराधकों को आशीर्वाद दें।


प्रभु, तेरी साक्षी अति विश्‍वसनीय है; तेरे भवन को सदा-सर्वदा पवित्रता ही शोभा देती है।


तुम मेरे लिए पुरोहितों का राज्‍य, एक पवित्र राष्‍ट्र बनोगे।” तू ये ही बातें इस्राएलियों से कहना।’


जिस प्रकार जौहरी मुद्राओं को खोदता है, उसी प्रकार तू इस्राएल के पुत्रों के नाम उन दो मणियों पर खोदना। उन्‍हें नक्‍काशी किए हुए सोने के खांचों में जड़ना।


हारून, पुरोहित का कार्य करते समय, उस अंगरखा को पहन लेगा। जब हारून प्रभु के सम्‍मुख पवित्र स्‍थान में जाएगा अथवा वहाँ से बाहर आएगा तब घंटियों का शब्‍द सुनाई देना चाहिए, अन्‍यथा वह मर जाएगा।


तू उसको नीले फीते से साफा में बांधना। उसको साफा के सामने की ओर बांधना।


‘तत्‍पश्‍चात् तू दो सुलेमानी मणियाँ लेना और उन पर इस्राएल के पुत्रों के नाम जन्‍म-क्रम के अनुसार खोदना।


उसके सिर पर साफा बांधना। साफा के ऊपर पवित्र किरीट-पट रखना।


उन्‍होंने हारून और उसके पुत्रों के लिए ये पोशाकें बनाईं : महीन सूती वस्‍त्र के कुरते, साफा और टोपियाँ; पतले सूत से बुने हुए वस्‍त्र के जांघिए


उन्‍होंने पवित्र किरीट-पट के पुष्‍प को शुद्ध सोने का बनाया। उन्‍होंने मुद्रा में अंकित अक्षरों के सदृश उसमें ये अक्षर खोदे, ‘प्रभु के हेतु पवित्र।’


उन्‍होंने उसको साफा के ऊपर बांधकर रखने के लिए उसे नीले फीते से बांधा; जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी।


उसके व्‍यापार का लाभ, उसकी आय प्रभु को अर्पित की जायेगी। अर्पण का यह धन न भण्‍डारगृह में संचय किया जाएगा, और न व्‍यर्थ उसको जमा किया जाएगा, वरन् वह प्रभु के सम्‍मुख रहनेवालों के प्रचुर भोजन और भव्‍य वस्‍त्रों पर व्‍यय होगा।


मन्‍दिर का धर्म-नियम यह है: पहाड़ के शिखर के चारों ओर का सम्‍पूर्ण भूमि-क्षेत्र परम पवित्र माना जाएगा। ओ मानव, देख, मेरे भवन का यही धर्म-नियम है।


मूसा ने हारून से कहा, ‘प्रभु ने यही बात कही थी : “अपने निकटवर्ती लोगों के मध्‍य, मैं स्‍वयं को पवित्र सिद्ध करूँगा; समस्‍त लोगों के सम्‍मुख मैं अपनी महिमा करूँगा।” ’ परन्‍तु हारून मौन रहा।


‘तू समस्‍त इस्राएली मण्‍डली से बोलना; तू उनसे यह कहना: पवित्र बनो! क्‍योंकि मैं प्रभु तुम्‍हारा परमेश्‍वर पवित्र हूँ।


उसके सिर पर साफा रखा, और उस पर सामने की ओर स्‍वर्ण-पुष्‍प अर्थात् पवित्र किरीट-पट लगाया; जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी।


उस दिन घोड़ों की घंटियों पर भी यह लिखा होगा : ‘प्रभु के लिए पवित्र’। जैसे वेदी के सम्‍मुख कटोरे पवित्र होते हैं, वैसे ही प्रभु के मन्‍दिर की हंडियां पवित्र होंगी।


सब के साथ शान्‍ति बनायें रखें और पवित्रता की साधना करें। इसके बिना कोई व्यक्‍ति प्रभु के दर्शन नहीं कर पायेगा।


यह उचित ही था कि हमें इस प्रकार के महापुरोहित मिलें, जो पवित्र, निर्दोष, निष्‍कलंक, पापियों से सर्वथा भिन्न और स्‍वर्ग से भी उच्‍चतर हों।


परन्‍तु आप लोग चुने हुए वंश, राजकीय पुरोहित-वर्ग, पवित्र राष्‍ट्र तथा परमेश्‍वर की अपनी निजी प्रजा हैं, जिससे आप उसी के महान् कार्यों की घोषणा करें, जो आप लोगों को अन्‍धकार में से निकाल कर अपनी अलौकिक ज्‍योति में बुला लाया है।


लेकिन उस में न तो कोई अपवित्र वस्‍तु प्रवेश कर पायेगी और न कोई ऐसा व्यक्‍ति, जो घृणित काम करता या झूठ बोलता है। वे ही प्रवेश कर पायेंगे, जिनके नाम मेमने के जीवन-ग्रन्‍थ में अंकित हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों